आज टाटा स्टील के संस्थापक जमशेद जी नौसरवान जी टाटा के 184 वी जयंती के उपलक्ष्य पर बिष्टुपुर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित कर झारखंड मुक्ति मोर्चा का एक प्रतिनिधि मंडल प्रमोद लाल के नेतृत्व में अपनी 4 सूत्री मांग पत्र को लेकर JUSCO टाउन सर्विसेज के (GM) कैप्टन धनंजय मिश्रा को मांग पत्र सौपा जिसमें ये निम्नलिखित मांगे हैं ।
पूर्वी सिंहभूम के पूर्व सांसद सुनील महतो को सांसद रहते हुए नक्सलियों द्वारा 4 मार्च 2007 को हत्या कर दी गई थी उनकी याद में कदमा गणेश पूजा मैदान जमशेदपुर में जो स्मारक है वह अधूरा है उस पर धारा 144 लगा है उसे हटाकर उसी स्थान पर उनका स्मारक बनाने की व्यवस्था किया जाए आपके द्वारा बहुत से समाज के नाम पर जगह आवंटित किया गया है तो इनको क्यों नहीं ।
झारखंड आंदोलनकारियों एवं उनके आश्रितों को टाटा मुख्य अस्पताल में निशुल्क चिकित्सा की व्यवस्था करवाई जाए ।
टाटा स्टील कंपनी द्वारा बहुत सारे छोटे-छोटे पार्क बनाए जा रहे हैं उक्त पार्क का नामांकरण देश एवं झारखंड के स्वतंत्रता सेनानियों के नाम पर रखा जाए ।
झारखंड आंदोलनकारियों के आश्रितों को योग्यता के आधार पर टाटा स्टील कंपनी की जितनी भी इकाई है उसमें नौकरी दिया जाए ।
साथ ही साथ प्रमोद लाल ने कैप्टन धनंजय मिश्रा, जमशेदपुर जिला प्रशासन के सी सी आर डीएसपी अनिमेष गुप्ता एनएचएआई के हेड जनरल एसके कपूर और टाटा स्टील के विजिलेंस डिपार्ट के लोगों को चेताया की अगर हमारी मांगो पर गंभीरतापूर्वक विचार नहीं किया गया तो झारखंड मुक्ति मोर्चा बहुत ही जोरदार आंदोलन करेगी और इसकी गंभीर परिणाम कि सारी जिम्मेवारी टाटा स्टील प्रशासन की होगी ।
इस प्रतिनिधिमंडल में है झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता झारखंड आंदोलनकारी शेख बदरुद्दीन, झामुमो के वरिष्ठ नेता और झारखंड आंदोलनकारी प्रमोद लाल ,झारखंड आंदोलनकारी कालू गोराई ,झारखंड आंदोलनकारी मिंटूधर चौधरी, झारखंड आंदोलनकारी अजय रजक, इंद्रपाल सिंह, हरजीत सिंह ,एमडी वसीम, पिंटू लाल एवं काफी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता और टाटा स्टील के पदाधिकारी मौजूद थे ।