झारखण्ड प्रजापति कुम्हार महासंघ ने जिले के उपायुक्त से मुलाक़ात कर कासीडीह मे सरकारी जमीन को कब्ज़ा मुक्त करवाने की मांग जिले की उपायुक्त के समक्ष रखा हैं.
— इन्होने कहा की इलाके का दबंग जयप्रकाश मिश्रा द्वारा उक्त भूमि को कब्ज़ा किया गया हैं, इससे पूर्व इस जमीन पर केस भी हुआ था जिसमे जयप्रकाश मिश्रा हार गया था और जमीन को प्रशाशन ने खाली करवाया था, लेकिन जयप्रकाश ने फिर उच्च न्यायलय मे मामला दर्ज करवाकर दोबारा जमीन पर कब्ज़ा कर लिया, लेकिन उच्च न्यायलय से भी वो केस हार चूका हैं,
लेकिन जमीन पर अब भी उसी का अवैध कब्ज़ा हैं, इन्होने कहा की जिला प्रशाशन उक्त सरकारी भूमि को कब्ज़ा मुक्त कराये.