एडीएम लॉ & ऑर्डर नंदकिशोर लाल और जे एन ए सी के विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार की पहल पर विसर्जन के लिए हुआ फैसला दोनों पदाधिकारी पहुंचे काशीडीह जिला प्रशासन का सकारात्मक पहल
राष्ट्र संवाद नजरिया :शांति व्यवस्था बनी रहे इसलिए जिला प्रशासन ने किया पहल, लेकिन हट नहीं होना चाहिए और पूजा कमेटी को दुविधा में डालने की कोशिश नहीं होनी चाहिए राजनेताओं के द्वारा, पूरे प्रकरण में अभय सिंह का ग्राफ बढ़ा नहीं ये कड़वा सच है
अष्टमी के दिन काशीडीह पूजा पंडाल में हुए विवाद के बाद जहां जमशेदपुर के सभी दुर्गा पूजा कमेटी के लोगों ने मूर्ति का विसर्जन करने से इनकार कर दिया था, इसके बाद शहर में असमंजस की स्थिति बनी हुई थी. इस स्थिति को शुक्रवार की दोपहर तब साफ किया गया जब जिला प्रशासन का प्रतिनिधि बनकर एडीएम नंदकिशोर लाल और एसडीओ संदीप मीणा काशीडीह पूजा पंडाल में पहुंचे और अभय सिंह के साथ वार्ता की. वार्ता में दोनों अधिकारियों ने अष्टमी को हुए विवाद पर खेद व्यक्त किया और कहा कि आगे से इस तरह की समस्या नहीं आएगी. साथ ही अभय सिंह ने कहा कि बावजूद उनपर किसी तरह का मामला दर्ज किया जाता है तब यह मामला आगे चलकर और दूसरा रूप ले सकता है.
सभी के लिए कानून एक जैसा होना चाहिए
अभय सिंह ने कहा कि कानून सभी के लिए एक जैसा होना चाहिए. किसी को ज्यादा छूट देना और किसी पर शिकंजा कसना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. जिला प्रशासन को निष्पक्ष होकर कानून का पालन कराना चाहिए. अभय सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन और सरकार का प्रतिनिधि बनकर एडीएम और एसडीओ पहुंचे हुए थे. दोनों अधिकारियों ने अष्टमी की घटना पर खेद व्यक्त किया और कहा कि आगे से इस तरह की समस्या नहीं आएगी. उन्होंने स्पष्ट किया कि जमशेदपुर के सभी दुर्गा पूजा कमेटी के लोग जुलूस निकालकर मूर्तियों का विसर्जन कर सकते हैं अब किसी तरह का विवाद नहीं है.