कन्हैया सिंह को पुलिस ने भेजा जेल, हथियार बरामद हथकड़ी लगाकर जुबली पार्क से लेकर बंगाल क्लब तक सड़कों पर घुमाया
जमशेदपुर के कुख्यात गैंगस्टर अखिलेश सिंह गिरोह के सदस्य कन्हैया सिंह को पुलिस ने गुरुवार को जेल भेज दिया. इसके पूर्व पुलिस ने उसे हथकड़ी लगाकर जुबली पार्क से लेकर बंगाल क्लब तक सड़कों पर घुमाया. पुलिस ने कन्हैया की निशानदेही पर एक हथियार और दो जिंदा गोली बरामद किया है. जानकारी देते हुए एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि पुलिस ने कन्हैया को कानपुर से उस वक्त गिरफ्तार किया जब वह वैश्नोदेवी के दर्शन करने जा रहा था पुलिस उसे गिरफ्तार कर शहर लाई और आज जेल भेज रही है.
जिले के थानों में 19 मामले दर्ज
एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि कन्हैया सिंह पर जिले के थानों में कुल 19 मामले दर्ज है जिसमें आर्म्स एक्ट और हत्या जैसे मामले शामिल है. इसके अलावा कन्हैया द्वारा व्यापारियों से रंगदारी की मांग करना होटलों में धमकी देकर खाना खाना जैसे काम किए जा रहे थे. उन्होंने बताया कि कन्हैया सिंह हत्या के मामले में सजायाफ्ता भी है और फिलहाल हाईकोर्ट से अपील बेल पर बाहर है.
तीन हथियार रखता था कन्हैया
कन्हैया ने पुलिस को पूछताछ के दौरान बताया कि वह तीन हथियार रखता था जिसमें से एक उसने अपने भतीजे अंशू को दिया था और एक उसके साथी पौरू के पास है और तीसरा उसके पास है. पुलिस ने उसके घर से हथियार बरामद किया.
कोर्ट से हथियार के साथ पकड़ाया था अंशू
पुलिस ने कन्हैया के भतीजे अंशू को कोर्ट परिसर से उस वक्त गिरफ्तार किया था जब वह हथियार लेकर कोर्ट परिसर में घुस गया था. पुछताछ में अंशू ने पुलिस को बताया कि कन्हैया ने उसे हथियार दिया था. तब से पुलिस कन्हैया के पीछे लगी हुई थी. अंत में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उसे कानपुर से गिरफ्तार कर लिया.