जमशेदपुर एसएसपी प्रभात कुमार की टीम को मिली एक और सफलता हालांकि कल हुई बैंक डकैती मामले में पुलिस की तहकीकात जारी है इसी बीच सीतारामडेरा थाना क्षेत्र की घटना का उद्भेदन और अपराधियों की गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है
ज्ञात हो कि जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना क्षेत्र से पुलिस को बड़ी सफलता मिली है जहाँ पुलिस ने छीनतई गिरोह के नौ सदस्यों को गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की है.
इसकी जानकारी जिले के वरिय आरक्षी अधीक्षक प्रभात कुमार ने संवाददाता सम्मेलन के दौरान दी, बता दें की वरिय आरक्षी अधीक्षक के पदभार लेते ही चैन छीनतई ओर नशा के खिलाफ अभियान चलाने की घोषणा की गई थी, इसी के तहत विशेष टीम का गठन कर लगातार छापेमारी की जा रही थी,
नौ अगस्त को सीतारामडेरा थाना मे छीनतई का एक मामला दर्ज हुआ था, मामले मे पुलिस ने ओर तत्परता दिखाई, जहाँ पुलिस ने छीनतई गिरोह मे शामिल कुल नौ अभियुक्त को गिरफ्तार किया है, इसमें सुमित सिंह, सौरव सिंह, मोहित बर्मन, आदित्य सिंह, शुभम कुमार, राहुल सिंह, संजय कुमार,
सौरव यादव एवं हर्षित राज सिंह शामिल है, इन सभी की गिरफ़्तारी शहर के अलग अलग थाना क्षेत्रों से की गई है, इनके पास से पुलिस ने छीने गहे तीन चेन, तीन मोटरसाईकल एवं पांच मोबाईल फोन को भी बरामद किया है.