- क्रशर एवं माईस से लूटे गये मोबाईल, घटना में प्रयुक्त हथियार, चितकबरा वर्दी तथा T.S.P.C एरिया कमांडर पंकज जी मो0नं0-9244656734 लिखा हुआ नक्सली पर्चा को जप्त किया गया
- माईस में आकर टी०एस०पी०सी० एरिया कमाण्डर के नाम पर कर्मचारियों को डरा धमका कर लेवी की माँग करने एवं मोबाईल लूट कर ले जाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज किया गया है
राष्ट्र संवाद संवाददाता
गढ़वा : आवेदक मोहन मुरारी देव, उम्र 40 वर्ष, पे०-विजय प्रताप सिंह, सा०-गहोरा, पो०-बभण्डी, जिला-पलामू, वर्तमान में शशि अंजनी कुमार, ग्राम-गासेदाग स्थित क्रसर प्लांट एवं माईस का देख-रेख करते हैं, के लिखित आवेदन के आधार पर रंका थाना कांड सं0-42/2025, दिनांक-18.03.2025, धारा-303 (2)/308(3)/308 (4) बी०एन०एस० एवं 17 C.L.A एक्ट के अन्तर्गत तीन अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध दिनांक-16.03.2025 को रात्रि में माईस में आकर टी०एस०पी०सी० एरिया कमाण्डर के नाम पर कर्मचारियों को डरा धमका कर लेवी की माँग करने एवं मोबाईल लूट कर ले जाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज किया गया है। कांड के उद्भेदन हेतु पुलिस अधीक्षक, गढ़वा के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक (अभियान), गढ़वा के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। उल्लेखनीय है कि उक्त कांड के अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा क्रशर एवं माईंस के मालिक को बार-बार लेवी का माँग करने एवं नहीं देने पर काम बन्द करने तथा गोली मारकर जान से मारने, आगजनी, तोड़-फोड़ करने की धमकी दिया जा रहा था। कांड के उद्भेदन हेतु गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुये तकनीकी शाखा के सहयोग से अज्ञात अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु उनके गतिविधि पर निगरानी रखी जा रही थी। इसी क्रम में दिनांक-28.03.2025 को माईनिंग स्थल के आस-पास उक्त अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा पुनः क्रेशर एव माईस में बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए क्रशर एवं माईंस में उपयोग किये जाने वाले वाहनों को जलाने एवं दहशत फैलाने के उद्देश्य से एकत्रित होने की सूचना मिल रही थी। उक्त गठित छापामारी टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए अप्रा०अभि० 1. शाहिद अंसारी, उम्र करीब 25 वर्ष, पे०-स्व० मुर्ताज अंसारी, सा०-कुटी, थाना-रमकण्डा, जिला गढवा, 2. अशोक सिंह, उम्र करीब 28 वर्ष, पे०-स्व० भोला सिंह, सा०-नौका, थाना-भण्डरिया, जिला-गढ़वा एवं 3. मकदस अंसारी, उम्र करीब 21 वर्ष पे० रोजिद अंसारी, सा०-छपरदागा, थाना-डण्डा, जिला-गढ़वा को दिनांक-28.03.2025 को ग्राम गासेदाग स्थित क्रशर एवं माईंस के नजदीक जंगल के पास प्रयुक्त मोटरसाईकिल सहित पकड़ा गया तथा उनके निशानदेही पर क्रशर एवं माईस से लूटे गये मोबाईल, घटना में प्रयुक्त हथियार, चितकबरा वर्दी तथा T.S.P.C एरिया कमांडर पंकज जी मो0नं0-9244656734 लिखा हुआ नक्सली पर्चा को जप्त किया गया है। गिरफ्तार तीनों अपराधकर्मी द्वारा उक्त घटना में अपनी संलिप्तता होने की बात स्वीकार की गई है।
इस घटना मुख्य सरगना शाहिद अंसारी है, जो अपने आप को T.S.P.C एरिया कमांडर पंकज जी बताते हुए एक नक्सली पर्चा क्रेशर तथा स्टोन माईंस के पास चिपकाया था तथा दहशत फैलाकर एवं धमकी देकर क्रेशर एवं माईंस के मालिकों से लेवी की माँग हमेशा कर रहा था एवं इसका पूर्व का भी अपराधिक इतिहास रहा है।
* गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम एवं पता :-
(1) शाहिद अंसारी, उम्र करीब 25 वर्ष, पे०-स्व० मुर्ताज अंसारी सा०-कुटी थाना रमकण्डा, जिला-गढवा,
(2) अशोक सिंह, उम्र करीब 28 वर्ष, पे०-स्व० भोला सिंह, सा०-नौका, थाना-भण्डरिया, जिला-
गढ़वा (3) मकदस अंसारी, उम्र करीब 21 वर्ष, पे० रोजिद अंसारी, सा०-छपरदागा, थाना-डण्डा, जिला-
गढ़वा
* बरामद सामानों की सूची :-
(1) .315 बोर का देशी कट्टा,
(2) एक TOY GUN,
(3) लूटा गया दो मोबाईल,
(4) 07 अदद T.S.P.C एरिया कमांडर पंकज जी मो0नं0-9244656734 लिखा हुआ पर्चा,
(5) तीन चितकबरा टी-शर्ट,
(6) काला गमछा दो पीस तथा आसमानी गमछा एक पीस
(7) घटना में प्रयुक्त TVS राईडर मोटरसाईकिल
* छापामारी दल :-
1. श्री राहुल देव बड़ाईक, पुलिस अधीक्षक (अभियान), गढ़वा,
2. श्री रोहित रंजन सिंह, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, रंका,
3. श्री चिरंजीव मंडल, प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक, गढवा,
4. पु०नि० सुभाष कुमार पासवान, पुलिस निरीक्षक, रंका अंचल,
5. पु०अ०नि० चेतन कुमार सिंह, थाना प्रभारी, रंका,
6. पु०अ०नि० सुरेन्द्र सिंह कुंटिया, थाना प्रभारी, रमकण्डा,
7. पु०अ०नि० अनिल हेम्ब्रम, रंका थाना,
8. स०अ०नि० राजेश कुमार झा, रंका थाना,
9. सशस्त्र बल, रंका एवं रमकण्डा थाना,
10. आरक्षी-07 नरेश मांझी तकनिकी शाखा, गढ़वा,
11. आरक्षी-331 श्याम बिहारी यादव, तकनीकी शाखा, गढ़वा
12. आरक्षी-198 पवन कुमार यादव, तकनीकी शाखा, गढ़वा।