एसडीपी डोनर के रूप में पहचान बना चुके प्रभुनाथ सिंह को सांसद विद्युत वरण महतो ने किया सम्मानित
सुखवीर कौर बब्बू
जमशेदपुर। एसडीपी डोनर के रूप में पहचान बना चुके हैं प्रभुनाथ सिंह का जन्म एक मध्यम वर्गीय परिवार में स्व. सीताराम सिंह, गांव गंगहारा, दानापुर, , जिला पटना घर हुआ था विलक्षण प्रतिभा के धनी पी एन सिंह के नाम से अपनी पहचाान बना चुुके बचपन के दिनों से ही समाज सेवा सेे जुड़े हैं वर्तमान समय में रेड क्रॉस सोसाइटी जमशेदपुर से जुड़कर इन्होंने अपनी नई पहचान बनाया है इसी का परिणाम है कि आज सांसद विद्युत वरण महतो ने इन्हें किया सम्मानित
प्रभुनाथ सिंह आज रक्तदाताओं के बीच एक जाना पहचाना नाम है, पिछले 15 वर्षों से लगातार रक्तदान कर रहे प्रभुनाथ सिंह वर्ष में कम से कम दो बार रक्तदान करने का प्रयास करते हैं और वर्तमान में इनकी पहचान एसडीपी डोनर के रूप में हुई है, क्योंकि बीते 11 महीनों में इन्होने 7 बार एसडीपी डोनेशन किया है। रक्तदान के क्षेत्र में सिंगल डोनर प्लेटलेट डोनेशन एक ऐसी विधि है जिसके माध्यम से प्लेटलेट की कमी से जूझ रहे रोगियों को नया जीवन मिलता है। इस डोनेशन के लिए रक्तदाता में प्लेटलेट की उपयुक्त मात्रा होने के साथ साथ पर्याप्त समय भी होना चाहिए, क्योंकि इस तरह के रक्तदान में दो से तीन घंटे लगते हैं। इसलिए इस कार्य में प्रभुनाथ सिंह का महत्व और भी बढ़ जाता है। टाटा स्टील कर्मचारी होने के बावजुद सामाजिक कार्यों एवं गतिविधियों में इनकी उपस्थिति उत्साहजनक है, जिसे देखते हुए रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम ने रक्तदाताओं के बीच एसडीपी के प्रचार एवं टीम बनाने के लिए इन्हें एसडीपी डोनेशन प्रभारी बनाया है। इस कार्य को यह बखूबी कर रहे हैं। सामाजिक कार्यों में इनकी लगनशीलता इनकी ऐसे ही बढ़ती रहे और लोगों को इनके माध्यम से आवश्यक सहयोग मिलता रहे। भविष्य के लिए इनको ढेर सारी शुभकामनाएं।