पी एन बॉस एक बड़े विजनरी थे:डीबी सुंदर रमन
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर टाटा स्टील की स्थापना में अहम रोल निभाने वाले वैज्ञानिक प्रथम नाथ बोस के जयंती के अवसर पर अलमारी ग्राउंड के पास लगे प्रतिमा पर टाटा स्टील के अधिकारियों और टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष महामंत्री समेत कर्मचारियों ने फूल माला चढ़कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि टाटा स्टील कॉरपोरेट सर्विसेज के वाइस प्रेसिडेंट डीबी सुंदर रमन ने कहा कि पी एन बॉस एक बड़े विजनरी थे। आज उन्हीं की देन है जो एशिया का पहले स्टील प्लांट यहां स्थापित हुआ. यहां आस-पास के क्षेत्र में आयरन और माइंस काफी है और नवामुंडी आईरन माइन्स जून महीने में अपना 100 साल पूरा करने जा रही है और आने वाले कई वर्षों तक वहां से आर्यन ओर निकल सकता है. हम लोग जैसे जमशेदजी नसारवानजी टाटा रतन टाटा को याद करते हैं आज हम लोग उनको भी याद कर रहे हैं और उनकी याद में तो हम लोगों ने म्यूजियम भी बनाया है।