अशोक गहलोत के नाम हटाने के आरोप पर पीएमओ ने दिया जवाब
प्रधानमंत्री कार्यालय ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आरोपों पर जवाब दिया है.
अशोक गहलोत ने कहा था कि पीएम मोदी के आज राजस्थान में कार्यक्रम से उनके संबोधन को हटा दिया गया है.
इस पर अब पीएमओ ने कहा है कि संबोधन इसलिए हटाया गया क्योंकि राजस्थान सीएम के कार्यालय ने कहा था कि अशोक गहलोत कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाएंगे.
पीएमओ ने ट्वीट किया है, “अशोक गहलोत जी, प्रोटोकॉल के तहत आपको न्योता दिया गया और संबोधन के लिए समय भी दिया गया. लेकिन, आपके कार्यालय ने कहा कि आप शामिल नहीं हो पाएंगे.”
पीएमओ ने ये भी कहा है कि मोदी के पिछले दौरों के वक्त भी हमेशा अशोक गहलोत को न्योता दिया गया है, जिसमें राजस्थान सीएम शामिल भी हुए.
पीएमओ ने कहा, “आपका आज के कार्यक्रम में भी स्वागत है. विकास कार्यों से जुड़ी पट्टिकाओं पर आपका नाम भी है. अगर हाल ही में लगी चोट की वजह से आपको कोई ज़्यादा दिक्कत महसूस न हो रही हो तो आपकी उपस्थिति बहुत अहम है.”
बीते महीने अशोक गहलोत के पैरों में चोट लगने की खबरें आई थीं. उनकी अस्पताल में व्हीलचेयर पर बैठे एक तस्वीर भी कई मीडिया रिपोर्ट में छापी गई थी.
इससे पहले अशोक गहलोत ने एक ट्वीट में कहा था, “माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, आज आप राजस्थान पधार रहे हैं. आपके कार्यालय (पीएमओ) ने मेरा पूर्व निर्धारित तीन मिनट का संबोधन कार्यक्रम से हटा दिया है. इसलिए मैं आपका भाषण के माध्यम से स्वागत नहीं कर सकूंगा. मैं इस ट्वीट के माध्यम से आपका राजस्थान में तहेदिल से स्वागत करता हूं.”