BJP के राष्ट्रीय अधिवेशन में पहुंचे PM मोदी, जेपी नड्डा ने शॉल पहनाकर स्वागत किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के भारत मंडपम में BJP के दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल होने पहुंचे। पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शॉल पहनाकर मोदी का स्वागत किया। इसके बाद PM मोदी ने विकास यात्रा पर लगी प्रदर्शनी देखी।
महाबैठक में कई बड़े-बड़े नेता भी भारत मंडपम पहुंचे
बता दें कि इस महाबैठक में हिस्सा लेने के लिए राजनाथ सिंह और अमित शाह समेत बीजेपी के कई बड़े-बड़े नेता भी भारत मंडपम पहुंचे हैं. इसके बारे में जानकारी देते हुए बीजेपी महासचिव बीएल संतोष ने कहा कि 3 बजकर 30 मिनट पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झंडा फहराएंगे.
एनडीए का 400 प्लस सीटें जीतने का टारगेटलोकसभा चुनाव में एनडीए के 400 प्लस सीटें जीतने के टारगेट को नजर में रखते हुए देशभर से पदाधिकारी आए हैं. आज फर्स्ट हाफ में डेलिगेट्स की मीटिंग हुई जिसमें पीएम मोदी भी मौजूद रहे, राष्ट्रीय अधिवेशन की बैठक दोपहर 3 बजे के बाद होगी. जिसमें बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का उद्घाटन भाषण होगा और पीएम मोदी इसका समापन भाषण देंगे. साथ ही 2047 तक विकसित भारत का ब्लूप्रिंट के साथ एक प्रदर्शनी भी लगाई गई है।
पिछली बार रामलीला मैदान मे हुआ था राष्ट्रीय अधिवेशन
हर लोकसभा चुनाव के पहले BJP एक बड़ा राष्ट्रीय अधिवेशन करती है। 2014 में लोकसभा चुनाव से पहले भी BJP ने रामलीला मैदान में बैठक की थी, जहां नरेंद्र मोदी का ऐसा ऐतिहासिक भाषण हुआ कि 30 वर्षों के बाद पहली बार भारत में एक स्थायी सरकार बनी है। इसी तरह 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले फिर से रामलीला मैदान में पार्टी ने राष्ट्रीय अधिवेशन किया था और ज्यादा संख्या में जीत के साथ केंद्र में फिर से BJP की सरकार बनी थी।