बेनीपुर प्रखंड के शिवराम पंचायत के वार्ड संख्या-5 में अनुमंडल पदाधिकारी प्रदीप कुमार झा ने बाढ़ से प्रभावित पीड़ित परिवार से की मुलाकात
संतोष करण के साथ विवेक कुमार कर्ण
बिरौल:- भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी जीके 70 वें जन्मदिन के उपलक्ष में भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ जिला मीडिया प्रभारी दरभंगा मनोज कुमार झा के नेतृत्व में गौरा बौराम विधानसभा के अंतर्गत किरतपुर प्रखंड के तरवारा गांव में दर्जनों छात्र छात्राओं को किताब, कॉपी, पेंसिल और चॉकलेट का वितरण भाजपा किरतपुर मंडल अध्यक्ष तिरपित यादव, भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री शिवजी प्रसाद यादव के साथ किया। इस अवसर पर भाजपा युवा नेता मनोज कुमार झा ने कहा कि माननीय यशस्वी प्रधानमंत्री हमारे देश के नेता नहीं हैं वे विश्व के नेतृत्व करने वाले नेता है आत्मनिर्भर भारत, स्वच्छता अभियान, राम जन्मभूमि, धारा 370, राष्ट्रीय शिक्षा नीति और कोरोना वैश्विक महामारी में संपूर्ण विश्व को सहयोग देने वाले ऐसे हैं हमारे प्रधानमंत्री ।शिव जी प्रसाद यादव ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी जुग जुग जिए और 6 वर्ष के कार्यकाल में उन्होंने ऐतिहासिक काम जो किए हैं उसके लिए उन्हें मिथिला वासियों की ओर से आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद देते हैं और विश्व गुरु का सपना उन्हीं के देखरेख में पूरा होगा। इस अवसर पर भाजपा के मत्स्य जीवी अध्यक्ष रवि प्रकाश साहनी, मुकेश कुमार प्रधान युवा उपाध्यक्ष गौरा बौराम एवं दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
बेनीपुर प्रखंड के शिवराम पंचायत के वार्ड संख्या-5 में अनुमंडल पदाधिकारी प्रदीप कुमार झा ने बाढ़ से प्रभावित पीड़ित परिवार से मुलाकात कर उन सभी का दुख़ सुनने के बाद जिस पीड़ित परिवारों को अभी तक बाढ़ राहत अनुदान राशि नहीं मिला है उन सभी को चिन्हित कर यथाशीघ्र अनुदान राशि उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया!
विवेक कुमार कर्ण (बेनीपुर)