चुनावी महासंग्राम 2019 की फिजा बदलने आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड की धरती पर कदम रखते ही सबसे पहले बिरसा मुंडा को नमन कर खूंटी में जनसभा को संबोधित कर जमशेदपुर के चुनावी माहौल को बदलने का काम किया है जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा की सीट राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा का विषय बना हुआ है ।जमशेदपुर के गोपाल मैदान के चुनावी रैली मेंआम जनता के द्वारा लगाये जा रहे मोदी मोदी के नारे के कारण भीड़ बोलने का मौका नहीं दे रही थी तब दर्शकों के बीच इतने प्यार को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जमशेदपुर की जनता ने जो मुझे प्यार और सम्मान दिया है मैं उस प्यार को कभी नहीं भूलूंगा । रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बहुत सारे मुद्दे पर बातचीत की । उन्होंने कहा कि युवा झारखंड को एक जिम्मेदार झारखंड बनाना है यह तभी संभव है जब आप पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने के लिए भाजपा को विजय बनाएंगे और यही अपील करने मैं झारखंड आया हूं ।
भाजपा की सरकार झारखंड की ऐसी पहली सरकार है जिसने पूरे 5 साल का कार्यकाल पूरा किया है । झारखंड के जमशेदपुर में चुनावी रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों पर हमला करते हुए कहा कि अपने स्वार्थ और भ्रष्टाचार के लिए इन्होंने मुख्यमंत्री पद की कुर्सी तक का सौदा कर दिया था । उस दौरान यहां क्या-क्या खेल, खेले गए इसकी जानकारी आप सभी को है । 5 साल पहले तक झारखंड राजनीतिक अस्थिरता के लिए चर्चा में रहता था, लेकिन पहली बार यहां पर 5 साल तक एक सरकार चली ।
पीएम मोदी ने कहा कि राज्य को देश और दुनिया में पहचान दिलाने का श्रेय आपको और रघुबर दास को है । आज झारखंड की बुलंद पहचान देश और दुनिया में है, लेकिन 5 साल पहले यहां क्या स्थिति थी? कांग्रेस और जेएमएम के राज में यहां से सिर्फ और सिर्फ भ्रष्टाचार और लूट की खबरें आती थीं ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सिर्फ 15 साल में झारखंड में 10 बार मुख्यमंत्रियों को बदलते देखा है। मैं गुजरात में 13 साल तक अकेले मुख्यमंत्री रहा । इस स्थिरता का परिणाम है कि आज गुजरात कहां से कहां पहुंच गया है ।
उन्होंने यह भी कहा कि झारखंड में मुझे जहां-जहां जाने का मौका मिला वहां इतनी बड़ी संख्या में जन आशीवार्द के लिए मैं झारखंड की भूमि को नमन करता हूं । जमशेदपुर की यह धरती श्रम की धरती है , उघम की धरती है । यह धरती लाखों लोगों के सपने को साकार करने वाली धरती है, दुनिया में भारत की प्रतिष्ठा को बढ़ाने वाले धरती है । उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री बनने के बाद जमशेदपुर का यह मेरा दूसरा कार्यक्रम है।2016 में जब मैं यहां आया था तो मैंने कहा था कि हमारी सरकार दिल्ली तक सीमित रहने वाली सरकार नहीं है।आज भाजपा ने केंद्र सरकार को दिल्ली से बाहर निकाल कर देश के कोने कोने तक पहुंचाया है । आज झारखंड भारत के इतिहास की कुछ क्रांतिकारी योजनाओं की गंगोत्री स्थली बना है ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को झारखंड के जमशेदपुर में रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा पर करारा वार किया। पीएम मोदी ने कहा कि पहले इनके राज में यहां से सिर्फ और सिर्फ भ्रष्टाचार की खबरें आती थीं, लूट की खबरें आती थीं । पर जब से भाजपा की सरकार आई है झारखंड विकास की राह पर बढ़ता जा रहा है । पीएम मोदी ने कहा कि जब इंफ्रास्ट्रक्चर बेहतर होता है, सरकार स्थिर होती है, तब उद्योग के लिए माहौल बनता है, निवेश के लिए माहौल बनता है। यहां की भाजपा सरकार ने भरपूर कोशिश की है कि झारखंड में निवेश को आकर्षित किया जाए, ताकि यहां के युवाओं को यहीं पर रोज़गार मिल सके। रैली के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि हर राज्य में उज्जवला योजना के तहत एक-एक सिलेंडर उपलब्ध कराए गए हैं पर झारखंड ही एक ऐसा राज्य है जहां 2 सिलेंडर उपलब्ध कराया गया है । अब मध्यम वर्ग के परिवारों के लिए भी पाइप से सस्ती गैस देने का काम तेज़ी से चल रहा है ।
झारखंड में कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा ने स्वास्थ्य की स्थिति बिगाड़ कर रख दी थी । वहीं झारखंड में भाजपा की सरकार आने के बाद झारखंड को अपना ऐम्स मिला और अलग-अलग अस्पताल भी उपलब्ध कराए गए ।
प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी कहा कि 2022 के बाद झुग्गी झोपड़ी नहीं मिलेगी सभी घर पक्के होंगे ।
प्रधानमंत्री ने कहा कि 2014 से पहले के 5 वर्ष में जहां 300 किलोमीटर से कम की रेल लाइनें चालू हुईं, वहीं केंद्र में भाजपा शासन के दौरान करीब 700 किलोमीटर लाइनें खोली गईं। कांग्रेस और उसके सहयोगियों ने अपनी सरकार के पाँच साल में झारखंड के रेल इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 2 हज़ार करोड़ रुपए आवंटित किए थे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि झारखण्ड की एक बड़ी समस्या मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर का अभाव है । मेडिकल सेक्टर में यहां तेजी से परिवर्तन आ रहा है। आजादी के छह दशक तक तीन ही मेडिकल कॉलेज थे। बीते पांच साल में मेडिकल कॉलेज की संख्या सात हो चुकी है। पुराने जिला अस्पताल का आधुनिकीकरण का काम आने वाले समय में तेज होगा। झारखंड में मेडिकल पढ़ाई की सीटें 5 वर्ष में दोगुनी हो चुकी है। इतना ही नहीं, झारखंड को अपना पहला एम्स भी भाजपा सरकार ने दिया है। इस पर 1000 करोड़ से ज्यादा की राशि खर्च की जाएगी।
साथ ही साथ उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 को हाथ लगाने से सभी डरते थे। देश की जनता ने मोदी को कठोर फैसले लेने के लिए भेजा है। मैं राजनीतिक नहीं देशनीति के बारे में सोचता हूं। इसी के कारण 370 हटाने में जम्मू-कश्मीर, लद्दाख व कारगिल भी हमारे साथ खड़ा रहा। राम जन्मभूमि विवाद को हमने सुलझाया । कांग्रेस ने उसे सिर्फ उलझाया ही था। सब शांति से निपट गया । यही तो रामजी की ताकत है। हमारी माताओं-बहनों को सम्मानपूर्वक जीने का हक मिलना चाहिए।
साथ ही साथ तीन तलाक पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि हमारी मुस्लिम बहनों के साथ कितना घोर अपमान होता था। तीन तलाक जिंदगी तबाह कर देता था। शादी के बाद सपने लेकर ससुराल जाती थी और तबाह होकर वापस लौटती थी। सच यह है कि तीन तलाक के कारण मुस्लिम पुरुष भी दुखी थे। बेटी को शादी करके ससुराल तो भेजते थे लेकिन उन्हें यह चिंता सताती रहती थी की तीन तलाक के कारण बेटी को कहीं वापस न आना पड़े।मोदी ने कहा कि मेक इन इंडिया सशक्त हो रहा है। आने वाले समय में स्टील की मांग व उत्पादन तेज होने वाला है। इससे झारखंड में स्टील उद्योग के विस्तारीकरण की पूरी संभावना है। हमारा प्रयास औद्योगिकरण को बढ़ावा देने का तो है ही साथ ही यहाँ के लोगों के जीवन स्तर को ऊपर उठाना है। श्रमिकों के लिए नया कानून बनने जा रहा है। भाजपा की सरकार ने उस वर्ग की चिंता की है, जिन्हें हमेशा सताया गया है। असंगठित क्षेत्र के साथियों की चिंता पहली बार भाजपा सरकार ने की है। साथियों को 60 वर्ष के बाद पेंशन की सुविधा दी गई है। सरकार की दूसरी योजनाओं का सबसे अधिक लाभ इसी वर्ग को हो रहा है। 2022 में भारत की आजादी के 75 साल पुरे होंगे तब हिंदुस्तान में एक भी गरीब को झुग्गी झोपड़ी में जिंदगी नही गुजारनी होगी। हर परिवार का अपना पक्का घर होगा। उज्जवला योजना के तहत मुफ्त गैस कनेक्शन व सौभाग्य योजना के तहत हर घर को मुफ्त बिजली का कनेक्शन मिलेगा।
प्रधानमंत्री ने कहा कि हमने कोशिश की है कि झारखंड में निवेश पर जोर दिया जाए। इसी का परिणाम है कि स्टील के साथ मैनुफैक्चिरंग के दूसरे उद्योग लगे हैं। रेशम उद्योग को बढ़ावा दिया जा रहा है। कच्चे रेशम के मामले में झारखंड अग्रणी रहा है। लेकिन पहले की सरकारों ने गंभीर प्रयास नहीं किए। सिंहभूम हो या सिमडेगा हो. झारखंड के हर हिस्से में रेशम की पैदावर होती है। भाजपा की सरकार रेशम उत्पादन का हब बनाने के विजन के साथ आगे बढ़ रही है। इसके लिए करोड़ों रुपये की मदद झारखंड को दी गई है। इसी का परिणाम है कि पहले 2000 मीट्रिक टन से कम उत्पादन होता था। अब 27 हजार टन उत्पादन हो रहा है। इस उद्योग में दो लाख से अधिक रोजगार मिले है। भारत दुनिया का दूसरा बड़ा स्टील उत्पादक बना है तो इसमें जमशेदपुर का बहुत बड़ा योगदान है। बीते पांच वर्ष में हमने भारत के स्टील को सड़क से लेकर सैटेलाइट तक प्राथमिकता दी है।
अंत में प्रधानमंत्री मोदी ने झारखंड पुकारा भाजपा दोबारा का नारा भी लगाया