जिला प्रशासन, भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी तथा जमशेदपुर ब्लड बैंक द्वारा चलाये जा रहे प्लाज्मा डोनेशन अभियान की कड़ी में कोरोना संक्रमण पर विजय पाने वाले योद्धा टीएसपीडीएल के आलोक कुमार तथा प्रशान्त कुमार बेहरा ने यहां जमशेदपुर ब्लड बैंक में अपना प्लाज्मा डोनेट किया। इस अवसर पर जमशेदपुर प्लाज्मा डोनेशन की टीम की प्रभारी प्रोबेशनरी डिप्टी कलक्टर स्मिता नागेशिया, जमशेदपुर ब्लड बैंक के प्रशासक श्री संजय चौधरी तथा रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह, नरेन्द्र मोदी फैन्स क्लब के संरक्षक सतीश शर्मा, टाटा वर्कर्स यूनियन के कमेटी मेम्बर श्री विजय चौधरी, रेड क्रॉस के एसडीपी डोनेशन प्रभारी प्रभुनाथ सिंह तथा एसएनटीआई के सहायक प्रबंधक उदय प्रकाश सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थें। इस अवसर पर प्लाज्मा डोनेशन करने वाले श्री आलोक कुमार तथा श्री प्रशान्त कुमार बेहरा को जिला प्रशासन एवं रेड क्रॉस द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया एवं जमशेदपुर ब्लड बैंक द्वारा मोमेन्टो प्रदान किया गया। सुश्री स्मिता नागेशिया ने कोरोना संक्रमण पर विजय पा चुके लोगों से आग्रह किया है कि समाज से इस संक्रमण को भगाने के लिए वे आगे आकर अपना सैम्पल टेस्ट कराएं और जरुरतमंदों के लिए अपना प्लाज्मा दें। उन्होने कहा कि अभी हमारे शहर में प्लाज्मा डोनेशन को और गति देने की आवश्यकता है ताकि हर जरूरतमंद को समय पर प्लाज्मा उपलब्ध हो सके।