लोकायुक्त डी एन उपाध्याय जी की पहली पुण्यतिथि तिथि पर कोर्ट में वृक्षारोपण
आज़ दिनांक 29 जून 2022 को स्थानीय सिविल कोर्ट परिसर में स्व. श्री डी.एन. उपाध्याय पूर्व न्यायाधीश झारखंड उच्च न्यायालय एवं लोकायुक्त झारखंड प्रदेश की पहली पुण्यतिथि के अवसर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री अनिल कुमार मिश्र, प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय श्री अमितेश लाल, पूर्व रजिस्ट्रार झारखंड उच्च न्यायालय श्री प्रबोध रंजन दास वरिष्ठ अधिवक्ता श्री मनोरंजन दास,तापस बनर्जी,मलकीत सिंह, रघुनाथ मिश्र, राजेश दास, सुशांत लाहिड़ी, जिला बार एसोसिएशन के सदस्य एवं अधिकारी, न्यायालय के पदाधिकारी समेत स्व उपाध्याय की पत्नी ऐंजिल, पुत्र निशांत उपाध्याय, पुत्र वधू ताशा, पौत्री ईशी समेत परिवार के अन्य लोग उपस्थित थे। विदित हो कि श्री उपाध्याय ने जमशेदपुर न्यायालय से ही वकालत शुरू किया था उसके बाद वे जिला बार एसोसिएशन के सचिव भी बने थे। इसलिए यह प्रयास अत्यंत सराहनीय कहा जा रहा है। इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों ने स्व उपाध्याय जी के कार्यों एवं कृतियों का उल्लेख करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। श्री प्रबोध रंजन दास ने कार्यक्रम की सफलता के लिए सबको आभार व्यक्त किया। वृक्षारोपण कार्य के बाद साकची शीतला माता मंदिर में दरिद्र नारायण को भोजन करवाया गया ।
विदित हो कि इसके पहले स्व उपाध्याय के पटेल नगर स्थित आवास पर भी पूजा एवं हवन की व्यवस्था की गई थी जिसमें केंद्रीय मंत्री श्री अर्जुन मुंडा जी ने उपस्थित होकर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।इस अवसर पर शहर के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए और प्रसाद ग्रहण किया।