शख्सियत : दूसरों के लिए प्रेरणास्रोत बने पारसनाथ मिश्रा….भूख से पीड़ित लोगों को करा रहे हैं ‘आनंदभोज’
अमन कुमार
भारत भले ही आज विश्वगुरु बनने की तरफ अग्रसर हो, लेकिन देश में गरीबी और भुखमरी आज भी बड़ी समस्या बनी हुई है। दूर दराज आदिवासी इलाकों के अलावा शहरी हिस्सों में भी बहुत से ऐसे लोग हैं, जो गरीबी, भुखमरी जैसी समस्या से जूझ रहे हैं। ये वही शहर हैं, जहां अमीर लोग भी रहते हैं, लेकिन इन गरीबों और भूख में जीने वालों की तरफ बहुत कम लोगों का ध्यान जाता है। ये ऐसे लोग होते हैं, जो देश से भुखमरी को मिटाने का हर संभव प्रयास करते हैं। सामाजिक संस्था सुभाष युवा मंच व झारखंड राज्य पर्वेक्षण बोर्ड के सदस्य पारसनाथ मिश्रा ऐसी ही शख्सियत हैं। जो निरंतर अपने ऐसे ही सामाजिक कार्य कर समाज के लिए एक प्रेरणास्रोत बने हुए हैं। वह हर संभव जरूरतमंदों तक भोजन पहुंचाने में जुटे हुए हैं। इसी क्रम में उन्होंने आनंद भोज का 307 वां आयोजन पटना में आयोजित किया, जिसमें पारसनाथ मिश्रा ने अपने हाथों से पटना स्थित महावीर मंदिर से भोजन के पैकेट बांटकर इसकी शुरूआत की। इतना ही नहीं, उनके द्वारा कई अन्य जरूरतमंदों, लाचार व रिक्शाचालकों के बीच भी भोजन के पैकेट विभिन्न स्थानों पर भी वितरित किए गए। इस दौरान पारसनाथ मिश्रा ने कहा कि भुखमरी इस देश की प्रमुख समस्याओं में से एक है। इसे दूर किया जाना बहुत ही जरूरी है। उनका कहना है कि अगर, देश से भुखमरी दूर हो जाएगी तो देश समृद्धि की तरफ और भी तेजी से बढ़ेगा।
उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि अधिक से अधिक लोगों तक भोजन पहुंचे। उन्होंने बताया कि इसी मकसद को पूरा करने के लिए अब पटना में भी नियमित रूप से आनंद भोज का आयोजन किया जायेगा। बता दें कि मंच द्वारा अब तक आन्नद भोज का आयोजन जमशेदपुर और रांची आदि में किया जा चुका है। इसके माध्यम से जरूरतमंदों को स्वादिष्ट भोजन अनवरत दिया जाता है। कुल मिलाकर, शिक्षा जगत में बेहतरीन कार्य के साथ जिस तरह पारस नाथ मिश्रा सामाजिक कार्यों में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं, वह अपने आप में एक बेहतरीन कार्य है, इससे भुखमरी कम करने में मदद तो मिल ही रही है बल्कि इनके ये कार्य दूसरों को भी प्रेरित करते हैं। इनके द्वारा संचालित सुभाष युवा मंच के बैनर तले झारखंड के बाद बिहार में भी दस्तक देना उन लोगों के लिए बहुत बड़ी खुशी की बात है, जो भूख, गरीबी और लाचारी से जूझ रहे हैं। पटना में आनंद भोज की शुरुआत के दौरान पारसनाथ मिश्रा के अलावा राजीव सिन्हा, नीलेश कुमार, हिया प्रवीण, अंजलि कुमारी, अभिषेक सिंह और सुजाता झा आदि भी मौजूद रहे।