ईद को लेकर शांति समिति की हुई बैठक
चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
बेगुसराय : – ईद को लेकर गुरुवार को प्रखंड स्थित मनरेगा भवन के प्रांगण में शांति समिति की बैठक थानाध्यक्ष संतोष कुमार की अध्यक्षता में हुई।बैठक में थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा ने कहा कि ईद को शांति पूर्ण तरीके से मनाए ।
थानाध्यक्ष ने लोगों से इस संबंध में जानकारी ली की कहा किस मस्जिद में नवाज अदा की जाती है वहा विधिव्यवस्था के संधारण हेतु चौकीदार को लगाया जाएगा एवम पुलिस भी विधिव्यवस्था के संधारण में सक्रिय रहेगी उन्होंने कहा कि किसी तरह का परेशानी हो तो उसकी जानकारी पुलिस को दें पुलिस तत्परता से उसे निवटेगी ।उन्होंने यह भी कहा कि गांव और पंचायतों में आपसी भाईचारा बना कर ईद को शांति पूर्ण रूप से संपन्न कराए थानाध्यक्ष ने कहा कि अनुमंडल स्तरीय समिति की बैठक में एक बात की चर्चा हुई की पंचायतों में निर्वाचित जनप्रतिनिधि बैठक में शामिल नहीं होते है उनके बदले में उनके प्रतिनिधि शामिल होते हैं जो चिंता का विषय है जो चुनाव जीत कर आए हैं उन्हें भी मौका मिलना चाहिए।
इस लिए अपने साथ निर्वाचित जनप्रतिनिधि को लाने की भी बात कही । वही प्रखंड प्रमुख इंद्रजीत कुमार ने भी आपसी भाई चारा बनाए रखने की बात काहि मौके पर संतोष कुमार शर्मा,पीएसआई शोभा कुमारी,दिनेश चौरसिया, पंसस उमेश दास,पूर्व जिला परिषद सदस्य राम स्वार्थ साह,कॉग्रेस के पूर्वी मंडल अध्यक्ष मो युनुस, लोजपा प्रखंड अध्यक्ष अनिल पासवान, मोख्तियारपुर सरपंच प्रतिनिधि शंकर शर्मा,राजद प्रखंड अध्यक्ष रणधीर वर्मा, कांग्रेस पश्चिमी मंडल अध्यक्ष इंद्रदेव राय,चंदौर सरपंच खुर्शीद आलम,पूर्व प्रखंड प्रमुख लाल बाबू पासवान, भीठसारी मुखिया प्रतिनिधि शिव नारायण सुमन,दामोदरपुर मुखिया प्रतिनिधि अनिल सहनी,प्रकाश साह मो ओबेस ,आदि उपस्थित थे।