दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित
पूजा में डीजे नहीं बजेंगे न ही होगा किसी तरह का सांस्कृतिक कार्यक्रम
विजय भारती की रिपोर्ट
भगवानपुर ( बेगूसराय) थाना परिसर के पास स्थित मनरेगा भवन के सभागार में सोमवार को अपराह्न दो बजे दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक थाना प्रभारी मनीष कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई जिसमें उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओमप्रकाश ने कहा कि कोरोना गाईड लाईन का पालन करते हुए इस वार दूर्गा पूजा मनाना है। उन्होंने कहा कि पूजा में पंडाल नहीं बनेगा, तोड़नद्वार नहीं बनेंगे, डीजे नहीं बजेगा, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत नहीं किया जायेगा, बिना लाईसेंस प्रतिमा नहीं बैठाना है, जुलूस नहीं निकालना है,बलि नहीं होगी तथा मेला का आयोजन नहीं किया जायेगा तथा मंदिर परिसर में नया दूकान का निर्माण भी नहीं किया जायेगा। वहीं थाना प्रभारी मनीष कुमार सिंह तथा अंचलाधिकारी वीणा भारती ने संयुक्त रूप से कहा कि पूजा शांति और सौहार्द्र पूर्ण वातावरण में मनाया जायेगा। सौहार्द्र बिगाड़ने वाले लोगों पर कानुनी कार्रवाई की जाएगी। बैठक को सम्बोधित करते हुए भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के अंचल मंत्री रामचन्द्र पासवान ने उक्त शांति समिति के अलावा गांव में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए प्रत्येक पंचायत में एक अतिरिक्त शांति समिति गठित करने तथा उसकी बैठक करने की मांग की। वहीं पूर्व जिला पार्षद सह सूर्यपुरा गांव स्थित दूर्गा पूजा समिति के सचिव रामसोगाथ साह ने कोरोना गाईड लाईन का पालन सभी पूजा समिति से करने की अपील की। बैठक में उपरोक्त लोगों के अलावा नव निर्वाचित पंसस लालबाबु पासवान तथा कृष्ण कुमार राय, जदयू के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुमार राय, जदयू के प्रखंड अध्यक्ष डॉ सुन्दश्वर प्रसाद सिंह, इन्द्रदेव राय, प्रकाश साह, अशोक सिंह,मो युनुस, कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष यशवन्त चौधरी,नव निर्वाचित जिला पार्षद दिनेश चौरसिया सहित थाना क्षेत्र के सभी नवनिर्वाचित मुखिया, पंसस, सरपंच तथा थाना क्षेत्र के सभी 13पूजा समिति के अध्यक्ष सचिव अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।