बागडेहरी थाना में दूर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित
जामताड़ा/ बागडेहरी शनिवार को बागडेहरी थाना परिसर में दूर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी|बैठक की अध्यक्षता कुंडहित अंचलाधिकारी नित्याय प्रसाद ने किया|मौके पर अंचलाधिकारी नित्यांद प्रसाद व थाना प्रभारी बिरजु कुमार साव ने संयुक्त रूप से कहा पूजा के दौरान हर हाल में सरकार द्वारा जारी किये गये गाइडलाइन्स का पालन सुनिश्चित की जानी चाहिए|कहा कि दूर्गा पूजा के प्रतिमा के पहले बैरिकेटिंग की व्यावस्था होनी चाहिए|प्रतिमा को श्रद्धालुओं द्वारा स्पर्श करना वर्जीत है|सिंपल लाइट ही लगेगी|चमक-धमक लाइट नही लगेगी|पांच फीट से ऊंचा प्रतिमा नही बनना चाहिए|भंडार भी नही बनेगा|प्रसाद वितरण भी नही करना है|पूजा पंडाल में श्रद्धालुओं को मास्क पहनना जरूरी है|सैनिटाइजर की व्यावस्था होनी चाहिए|कहा डीजे बजाना वर्जीत है|वही थाना प्रभारी ने कहा अपराधिक तत्वों पर पैनी नजर रहेगी|कहा व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने पर बख्शा नही जायेगा|वही बैठक में पूजा में संपूर्ण गाइडलाइन्स फॉलो कराने के लिए गाइडलाइन्स का परची दिया गया|मौके पर एसआई दीलीप कुमार, एएसआई सयीद अंसारी,अरूण मुखर्जी, कुतुबुद्दीन खान, सेविनिवृत्त शिक्षक वरूण चौधरी, हाराधन,अतावर खान, भुट्टु खान, मलय गोप, मंटू माल आदि मौजूद थे|