मानवता की सेवा का पर्याय बन उभरे पूर्व मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि पवन अग्रवाल …..
जमशेदपुर, विश्वव्यापी कोरोना महामारी के खिलाफ जंग में देवदूत की तरह लोगों की प्राण रक्षा एवं जीवन संघर्ष हेतु आवश्यक वस्तुओं को वंचित लोगों तक पहुँचने के लिए निरंतर संघर्षरत हैं झाड़खण्ड प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री रघुबर दास के विधायक प्रतिनिधि श्री पवन अग्रवाल जी ।इस संघर्ष में किसी की सांसें रुके नहीं । वैसी आपात स्थिति में अबतक 128 लोगों को ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराकर जान बचा चुके हैं । और अबतक अत्यधिक रूप से कोरोना पीड़ित व्यक्तियोँ को जिन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम की जरूत थी वैसे करीब 30 लोगों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती करा चुके हैं, जिनमें कई स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं तो कई अब भी इलाजरत हैं ।कुछ तो वैसे भी रहें हैं जो जीवन की जंग को हार गए । मानवता की रक्षा के लिए ये जंग जब लड़ा जा रहा है वैसे में हर एक पहल जीवन की डोर को थामने के लिए कारगर हो सकती हैं ।वैसे में एक पीड़ित राजू राव जो बिरसानगर निवासी हैं उनके लिए पूरे महीने की दवा का खर्च के साथ ही अन्य 20 परिवार जिनकी नौकरी छूट गई है और कोई व्यवसाय नहीं हैं उनके लिए प्रत्येक दिन दूध,ब्रेड,बिस्किट, संतरा, विटामिन सी की गोलियाँ और नींबू पहुँचाया जा रहा हैं।कई ऐसे भी अभिभावक हैं जो अपने बच्चे का ट्यूशन फीस नहीं दे पा रहे थे और विद्यालयों के दबाव के कारण रूप से काफी परेशान थे उनके लिए स्कूल फीस की भी व्यवस्था की गई।।
ये सौभग्य की बात उनके लिए हैं कि ईश्वर ने इसके लिए उन्हें चुना हैं।