पवन ने साकची में चलाया जनसंपर्क अभियान.
जमशेदपुर,22 जनवरी..
पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी पवन अग्रवाल ने साकची बाबा श्याम के मंदिर में पूजा अर्चना कर अपने आराध्य बाबा श्याम का अरदास कर प्रचार का श्रीगणेश किया।
साकची बाजार के शिव मंदिर लाइन व बतासा लाइन में समाज के लोगो से मुलाकात कर समर्थन देने का निवेदन किया। पवन ने समाज के लोगो से काम के आधार पर मत देने का आग्रह किया, पिछले 25 सालों से समाज की सेवा की है। अनेको समाजहित में कार्य किये है चुनाव का पैमाना काम होना चहिये न कि नाम…युवाओं को आगे आकर सामज के सकारात्मक कार्यो में महती योगदान देने की जरूरत है।
दुनिया तेजी से बदल रही है।पवन ने कहा जल्द ही समाज के सामने कार्यो का सूचि पेश कर अपने विजन को भी समाज के सामने लाएंगे।
जिन लोगों से मुलाकात की उनमें मुख्य रूप से उमेश शाह, सांवरमल अग्रवाल,प्रमोद भालोटिया, बजरंग अग्रवाल, ओम प्रकाश देबुका,शिव रतन अग्रवाल, हीरू अग्रवाल आदि के नाम मुख्य रूप से सम्मिलित है।
इन लोगों ने अपना वोट पवन अग्रवाल को ही देने का आश्वासन दिया।
इस दौरे में प्रत्याशी पवन अग्रवाल के साथ मुरारी लाल,बिमल अग्रवाल, बजरंग अग्रवाल, प्रमोद जलुका अग्रवाल आदि सम्मिलित थे।