,आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में देशभक्ति समूह नृत्य प्रतियोगिता २०२२
आज तुलसी भवन के मुख्य सभागार में 19 विद्यालयों के 152 विद्यार्थियों ने समूह नृत्य प्रतियोगिता में भाग लिया। सभी विद्यालयों के विद्यार्थियों ने अत्यंत उच्च कोटि का प्रदर्शन किया । इस प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में भारत की सुप्रसिद्ध नृत्यांगनाए श्रीमती सुधा दीप, श्रीमती संहिता राणा एवं श्रीमती मीनाक्षी डे ने अपने निर्णय से आज की प्रतियोगिता का मान बढाया| पूरे कार्यक्रम का संयोजन मशहूर ज्योतिषाचार्य श्रीमती अरुणा भूषण ‘शास्त्री’ एवं डॉ अजय ओझा ने किया ।
इस आयोजन में प्रतिभागियों के उत्साहवर्धन, आशीर्वाद हेतु न्यासी श्री मुरलीधर केडिया, न्यासी श्री अरुण तिवारी, विशिष्ठ अतिथि अध्यक्ष श्री सुभाष मुनका श्रीमती ललिता मुनका, मानद महासचिव श्री प्रसेनजित तिवारी, नगर के वरिष्ठ साहित्यकार गण श्रीमती माधवी उपाध्याय,
श्री ब्रजेन्द्रनाथ मिश्र, श्री कैलाशनाथ गाजीपुरी, श्री सुरेश चंद्र झा, डॉ. रागिनी भूषण, डा. अजय ओझा, श्री अशोक पाठक सनेही’, श्री श्री यमुना तिवारी ‘व्यथित’, उपासना सिन्हा एवं नगर के दर्जनों बुद्धिजीवी उपस्थित रहे ।
श्रीमती नीता सगर चौधरी ने सरस्वती वन्दना प्रस्तुत किया| डा. संजय सनेही’ जी ने प्रतिभागियों के स्वास्थ्य सुरक्षा हेतु उपस्थिति सराहनीय रही|
विजेता विद्यालयों को 20 अगस्त संध्या 04:00 बजे तुलसी भवन में पुन: अपनी प्रस्तुति देने का सौभाग्य मिलेगा|