न्यूरो सेंटर साकची में विश्व पार्किंसन दिवस पर रोगी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित, डॉक्टर एम.एन. सिंह ने बताया कारण, लक्षण व बचाव के उपाय
जमशेदपुर, साकची स्थित न्यूरो सेंटर में आज रोगी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आज के इस कार्यक्रम का विषय विश्व पार्किंसन’11 अप्रैल 1997 में पार्किंसन’ रोग के लिए यूरोपीय संघ द्वारा विश्व पार्किंसन’ दिवस मनाया गया। यह डॉक्टर. जेम्स पार्किंसन’ के जन्मदिन को चिन्हित करता है। डॉक्टर जेम्स पार्किंसन’एस पहले व्यक्ति हैं जिन्होंने लेख में पार्किंसन’एस का वर्णन किया है इस बीमारी के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए पार्किंसन’एस दिवस मनाया जाता है 2022 में पद के लिए नया प्रतीक पेश किया गया जो 10 मार्क है पर्किंसन’एस रोग की पहचान के लिए सबसे पहले यह मस्तिष्क को प्रभावित करता है।जिससे कंपन, अकड़न, धीमापन, बोलने में कठिनाई और संतुलन जैसी हरकत संबंधी समस्याएं होती हैं। मुख्य रूप से बुजुर्ग लोगों को में देखा जाता है। लेकिन यह सभी उम्र के लोगों को प्रभावित कर सकता है। मस्तिष्क में डोमेन की कमी के कारण होने वाला रोग है। आज के कार्यक्रम में पार्किंसन संबंधी कई मरीज उपस्थित थे जिन्होंने इस बीमारी के होने के कारण को जाना और समझा डॉक्टर एम एन सिंह ने बताया कि पार्किंसंस नामक रोग बुजुर्गों में देखने को ज्यादा मिलता है आजकल या बीमारी सभी वर्ग के लोगों में ,सभी उम्र के लोगों में फैल रही है। इसे खानपान के संतुलन से एक्टिव रहकर और योग द्वारा भी संतुलित किया जा सकता है। ठीक किया जा सकता है। साथ ही साथ कई बार विशेष स्थिति में मस्तिष्क का ऑपरेशन कर भी इसे ठीक किया जा सकता है।