झारखंड में मेडिकल टुरिज्म को बढ़ावा देने हेतु नेटरहाट एवं पतरातू में योग एवं आयुष केंद्र के निर्माण में सहयोग करें केंद्र : मंत्री बन्ना गुप्ता
आयुष मंत्रालय के कार्यक्रम में मंत्री बन्ना गुप्ता ने की मांग, सीएचओ और योग प्रशिक्षक का वेतनमान में वृद्धि हो
दिल्ली में आयुष मंत्रालय द्वारा दोदिवसीय 18-19 मई 2023 को आयोजित नेशनल आयुष मिशन (NAM) कांन्क्लेव में झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने हिस्सा लिया, उन्होंने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मांडविया के साथ दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की, इस अवसर पर देश के सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्री एवं आयुष विभाग से जुड़ें अधिकारी उपस्थित रहे!
इस अवसर पर मंत्री बन्ना गुप्ता ने *झारखंड की उपलब्धि को गिनाते हुए* कहा कि राज्य में 745 हेल्थ एवं वेलनेश सेंटर है जिसमें 550 संविदा आधारित CHO कार्यरत है, झारखण्ड के 48 प्रखंडो में प्रखंड आयुष मेला का आयोजन किया गया है जिसमें 50 हजार से ज्यादा लोगों ने स्वास्थ्य लाभ लिया है, रांची में आयुष ड्रग टेस्टिंग की स्थापना के कार्य प्रगति पर है, राज्य में एनीमिया से ग्रसित लोगों को आयुष एनीमिया किट का वितरण किया जा रहा है,जन वितरण प्रणाली के अंतर्गत होमियोंपेथी किट का वितरण का शुभारंभ किया गया है ताकि लोगों को सामान्य रोग के इलाज की व्यवस्था मिल सके,
राज्य में ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से आयुष चिकित्सकों का निबंधन किया जा रहा है, आयुष झारखण्ड के द्वारा वेबसाइट और एप्प के माध्यम से रोग और रोगियों की पहचान एवं मॉनिटरिंग का कार्य किया जा रहा है, रांची एवं जमशेदपुर में 50-50 बेड का समेकित आयुष धन्वंतरि अस्पताल एवं बोकारो, गुमला, पलामू, दुमका एवं देवघर में 10 बेड का समेकित आयुष अस्पताल का स्थापना की जा रही है जिसमें पंचकर्म एवं रेजिमेंटल विधि से इलाज किया जायेगा!
इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने *केंद्र सरकार से मांग किया* कि होमियोपैईथीक दवाईयो की खरीददारी में कठिनाई होती है अतः भारत सरकार आयुष मंत्रालय के द्वारा होमियोंपेथी दवा के खरीद हेतु PSU को सुचिबद्ध किया जाए ताकि वहाँ से दवा खरीदी जा सके, CHO के वेतनमान में 10 हजार की वृद्धि और योग प्रशिक्षक के प्रोत्साहन राशि में प्रति सेशन 250 रूपये की बढ़ोतरी की मांग की है जो अभी क्रमशः 40 हजार और 250 है,
आयुष HWC में ANM का प्रावधान करने की मांग, आयुष महाविद्यालय सह अस्पताल में मानव बल की वृद्धि की मांग, झारखंड में मेडिकल टुरिज्म को बढ़ावा देने हेतु नेटरहाट एवं पतरातू में योग एवं आयुष केंद्र के निर्माण में आर्थिक सहयोग हेतु केंद्र सरकार से मांग किया है!