पर्यटन कला संस्कृत खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग झारखंड व खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय रांची तथा पाकुड़ जिला प्रशासन पाकुड़ के संयुक्त तत्वाधान में डे बोर्डिंग क्रीड़ा प्रशिक्षण केंद्र में प्रतिभागियों के चयन हेतु वॉलीबॉल पर प्रशिक्षु का चयन ट्रायल रेलवे मैदान पाकुड़ में किया गया।चयन प्रक्रिया में जिला कीड़ा पदाधिकारी राहुल कौशिक,खेल शिक्षिका इंदु मुंडा,खेल शिक्षक आलमगीर आलम,हाफिजुल रहमान,मनीष कुमार,उजय राय मुन्ना रविदास मौजूद है,साथ ही जिला वालीबाल संघ के सचिव हिसाबी राय,सह सचिव अनिकेत गोस्वामी,खेल प्रशिक्षक संजय कुमारओझा उपस्थित थे।
डे बोर्डिंग के चयन प्रक्रिया रेलवे वॉलीबॉल मैदान में आयोजित की गई।इस चयन प्रक्रिया में कुल 52 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।जिला क्रीड़ा पदाधिकारी ने उपस्थित खिलाड़ियों को डे बोर्डिंग के विषय में विस्तार से बताया साथ ही उन्होंने चयनित खिलाड़ियों को प्रति माह पांच सौ की राशि प्रोत्साहन के रूप में मिलने की बात भी कही।
उन्होंने यह जानकारी भी खिलाड़ियों से साझा किया कि प्रशिक्षण पाकुड़ राज इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय में आयोजित होगी।इस कैंप में उपस्थित प्रशिक्षु खिलाड़ियों की लंबाई वजन का जांच किया गया, इसके उपरांत मेडिसिन बॉल फेंक कर जांच की गई तथा वर्टिकल जंप और सटल रन करवाया गया और इन सभी आंकड़ों को अंकित किया गया।प्रशिक्षु खिलाड़ियों में से बीस खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा तथा दश खिलाड़ियों को अतिरिक्त रखा जाएगा