सहकारिता विभाग पाकुड़ द्वारा संचालित पाकुड़ एवं सोनाजोड़ी लेम्प्स के खाताधारियों का भुगतान को लेकर जन संघर्ष मोर्चा पाकुड़ का प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त पाकुड़ वरूण रंजन तथा जिला सहकारिता पदाधिकारी रामनाथ प्रसाद से मिलेगा।
इस संबंध में जन संघर्ष मोर्चा के संयोजक हिसाबी राय ने बताया कि पाकुड़ व सोनाजोड़ी लेम्प्स के लंबित भुगतान को लेकर जन संघर्ष मोर्चा का प्रतिनिधिमंडल 30 मई 2023 को भुगतान मार्च के माध्यम से सैकड़ों की संख्या में खाताधारियों ने उपायुक्त,पाकुड़ श्री वरूण रंजन को मांग पत्र सौंपा था।जिसमें उपायुक्त पाकुड़ के द्वारा खाताधारियों को आश्वस्त किया गया था
कि गृहलक्ष्मी जमावृद्धि योजना के खाताधारकों ने अपने दैनिक जीवन से कटौती कर पैसा लेम्प्स में रखा है।उनका भुगतान अवश्य किया जाएगा। उन्होंने आश्वस्त किया था कि जितने लोगों को लेम्प्स के माध्यम से ऋण लिया है उसकी वसूली कर जमाकर्ताओं को भुगतान किया जाएगा।तदोपरांत समाचार पत्रों के माध्यम से नीलाम पत्र पदाधिकारी-सह-जिला सहकारिता पदाधिकारी पाकुड़ रामनाथ प्रसाद के माध्यम से सोनाजोड़ी लेम्प्स के 20 बकायेदारों को तथा पाकुड़ लेम्प्स के 24 बकायेदारों को सूची जारी कर ऋण वसूली की कार्यवाही की गई थी।
जन संघर्ष मोर्चा का प्रतिनिधिमंडल 15 जून 2023 को जिला सहकारिता पदाधिकारी रामनाथ प्रसाद से मिलकर लेम्प्स में जमा राशि को भुगतान की मांग उठाई थी,जिस पर जिला सहकारिता पदाधिकारी रामनाथ प्रसाद ने आश्वस्त किया था कि 30 जून के बाद कार्यवाही कर कार्रवाई के माध्यम से ऋण वसूली कर बकायादारों का भुगतान किया जाएगा।
इस बाबत 5 जुलाई 2023 बुधवार को जन संघर्ष मोर्चा,पाकुड़ का प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त पाकुड़ श्री वरुण रंजन तथा जिला सहकारिता पदाधिकारी पाकुड़ रामनाथ प्रसाद से मिलकर पुनः उक्त लेम्प्स के बकायेदारों की राशि भुगतान की मांग करेगा