पाक प्रायोजित आतंक पर वज्रपात: ‘मिशन सिंदूर’ की सफलता पर साकची बाज़ार में सेना के समर्थन में जश्न
राष्ट्र संवाद संवाददाता
पहुलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना ने ‘मिशन सिंदूर’ के तहत बीती मध्यरात्रि पीओके समेत पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर जोरदार हवाई हमला कर नौ आतंकी अड्डों को तबाह कर दिया। इस निर्णायक कार्रवाई ने न सिर्फ दुश्मन के गढ़ में खौफ पैदा किया, बल्कि पाकिस्तान को भी कठघरे में खड़ा किया जो लगातार आतंक को पनाह देता आ रहा है।
इस मिशन की सफलता पर जमशेदपुर के साकची हनुमान मन्दिर के समक्ष सनातन उत्सव समिति ने सेना के समर्थन में जयकारे लगाए और जश्न मनाया। समिति के चिंटू सिंह ने कहा, “यह सिर्फ जवाब नहीं, आतंक के खिलाफ निर्णायक संदेश है—भारत अब चुप नहीं रहेगा।”