इस्लामाबाद: पाकिस्तान के सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा ने शुक्रवार को पीओके में नियंत्रण रेखा (LoC) का दौरा किया और उन्होंने सैनिकों से किसी भी घटना का सामना करने के लिए तैयार रहने के लिए कहा. उन्होंने सैनिकों की तैयारियों की स्थिति की भी समीक्षा की. पुलवामा आतंकी हमले के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ने के बाद एलओसी पर सेना प्रमुख की यह पहली यात्रा थी.जनरल कमर बाजवा ने एलओसी पर तैनात पाकिस्तानी सैनिकों के साथ बातचीत की और उन्हें संबोधित भी किया. उन्होंने सैनिकों से कहा, ‘पाकिस्तान एक शांतिप्रिय देश है और यह भयभीत या मजबूर नहीं होगा. किसी भी आक्रामकता या दुस्साहस का भुगतान उसी तरीके से दिया जाएगा.’इससे अलावा पाकिस्तानी सेना ने कहा कि अगर भारत कोई भी आक्रामक सैन्य कदम उठाता है तो उसका अप्रत्याशित जवाब दिया जाएगा. इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) के महानिदेशक मेजर जनरल आसिफ गफूर ने कहा, ‘हम युद्ध की तैयारी नहीं कर रहे हैं. यह आप (भारत) हैं जो युद्ध की धमकी दे रहे हैं. हम युद्ध शुरू करने की तैयारी नहीं कर रहे हैं, लेकिन हमें आपकी तरफ से युद्ध के खतरों का जवाब देने का अधिकार है.’