बन्ना गुप्ता के समर्थन में निकाली पदयात्रा
पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष सह पश्चिम विधानसभा विधायक प्रतिनिधि मौलाना अंसार खान एवं झारखंड मुक्ति मोर्चा युवा पूर्व जिला उपाध्यक्ष ज़की अजमल सोनू के नेतृत्व में डिमना बस्ती झारखंड कॉलोनी के पूरे क्षेत्र में गठबंधन इंडिया के प्रत्याशी श्री बन्ना गुप्ता के लिए पदयात्रा निकाला गया।
इस पदयात्रा में घर घर में जाकर लोगों को बताया गया 13 तारीख को इलेक्शन है इलेक्शन के दिन मंत्री श्री बन्ना को हाथ पर मोहर लगाकर ज्यादा से ज्यादा वोट डालकर जिताने का काम करें।
इस पदयात्रा में झामुमो से अजीत कुमार, रमेश हो, समाजसेवी राजाराम पंडित, इमरान उल हक, मोहम्मद फिरोज, मोहम्मद जैकी, बसंती, मंगली कुमारी, सुनीता हो, मोहम्मद इरफान हेडमास्टर, मोहम्मद अलाउद्दीन,
मोहम्मद हामिद, मोहम्मद कैफ, मोहम्मद नजीर, मोहम्मद अमन, मोहम्मद हसन आदि लोग शामिल हुए।