रतन कुमार की रिपोर्ट
खुटौना (मधुबनी) । प्रखंड की चतुर्भुज पिपराही पंचायत के पैक्स में खरीफ विपणन मौसम 2021–2022 के लिए विधिवत धान अधिप्राप्ति शुरू हो गयी । इस कार्यक्रम का उद्घाटन पैक्स के जटही स्थित गोदाम पर फीता काटकर बीडीओ आलोक कुमार एवं बीसीओ हर्षवर्धन ने संयुक्त रूप से किया । इस अवसर पर पैक्स अध्यक्ष कुशेश्वर प्रसाद सिंह और पैक्स मैनेजर शंभू कुमार सिंह के अलावे बड़ी संख्या में पैक्स क्षेत्र के किसान मौजूद थे । बीडीओ ने अपने संबोधन में सरकार द्वारा 1940 रुपए प्रति क्विंटल के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर किसानों से पैक्स के माध्यम से धान अधिप्राप्ति के निर्णय की जानकारी दी । उन्होंने इसे किसानों के लिए काफी लाभदायक बताया । उन्होंने आगे बताया कि एक किसान एक मौसम में 2500 क्विंटल तक तथा बटायदार किसान 1500 क्विंटल तक पैक्स में धान बेच सकता है । बीसीओ ने प्रखंड के 18 पैक्सों में से चतुर्भुज पिपराही, परसाही पूर्वी, मझौरा, सिकटियाही, वासुदेवपुर, दुर्गीपट्टी और एकहथा पैक्सों को धान अधिप्राप्ति के लिए चयनित किये जाने की जानकारी दी । उन्होंने बताया कि ललमनियां, बाघा कुसमार तथा झांझपट्टी आशा पैक्सों के अद्यतन अंकेक्षण रिपोर्ट जमा नहीं किये जाने के कारण उन्हें धान अधिप्राप्ति की अनुमति नहीं दी गई है । उन्होंने कहा कि उनका अंकेक्षण रिपोर्ट जमा होते ही उन्हें भी अनुमति दे दी जायेगी । पैक्स अध्यक्ष श्री सिंह ने बताया कि पैक्स को धान बेचनेवाले किसानों के मूल्य उनके बैंक खाते में भेजा जायेगा ।