पाकिस्तान को सख्त चेतावनी
सात मई के हमलों में 100 से अधिक आतंकवादी ढेर: डीजीएमओ
-पाकिस्तान ने अब कोई भी दुस्साहस किया, तो भारतीय सेना उसकी हर हरकत का देगी मुंहतोड़ जवाब
भारत में सिर्फ आतंकियों को मारा है: सेना
राष्ट्र संवाद, विशेष संवाददाता
*बिशन पपोला*
नई दिल्ली: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर सैन्य संचालन महानिदेशक (डीजीएमओ) लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने रविवार को एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि यदि पाकिस्तान ने आज रात कोई भी दुस्साहस किया, तो भारतीय सेना उसकी हर हरकत का मुंहतोड़ जवाब देगी। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान सेना को अपने मारे गए सैनिकों की लाशें गिनने की तैयारी कर लेनी चाहिए।
लेफ्टिनेंट जनरल घई ने बताया कि 7 मई को चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत यूसुफ अजहर, अब्दुल मलिक रऊफ और मुदस्सिर अहमद समेत 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए। यह कार्रवाई नौ आतंकी ठिकानों की पहचान कर अत्याधुनिक और सटीक हथियारों के ज़रिए की गई।
भारत में सिर्फ आतंकियों को मारा है: सेना
उन्होंने यह भी बताया कि इस ऑपरेशन में इंदौर स्थित ‘नवी’ यूनिट और वायुसेना की विशेष टीम शामिल थी। प्रेस वार्ता में आतंकवादी ठिकानों को ध्वस्त किए जाने के स्पष्ट सबूत भी प्रस्तुत किए गए। डीजीएमओ ने कहा, “भारतीय सेना को पूरी तरह फ्री हैंड दिया गया है। यदि, पाकिस्तान सेना कोई भी उकसावे वाली कार्रवाई करती है, तो उसे तुरंत और करारा जवाब मिलेगा।”
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि संघर्षविराम की पहल पाकिस्तान की ओर से की गई थी और भारत ने अपनी शर्तों पर उसे स्वीकार किया था। फिर भी, यदि पाकिस्तान उल्लंघन करता है तो उसकी पूरी जिम्मेदारी उसी की होगी। 8 और 9 मई को पाकिस्तान द्वारा भेजे गए सभी ड्रोनों को भारतीय सैनिकों ने सफलतापूर्वक मार गिराया। 9 मई को पाकिस्तान के साथ भीषण संघर्ष हुआ, जिसमें उसे भारी नुकसान उठाना पड़ा।