इग्नू अध्ययन केन्द्र मीरजापुर में जनवरी 2025 सत्र की परिचय सभा सम्पन्न
राष्ट्र संवाद संवाददाता
इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) के क्षेत्रीय केन्द्र, वाराणसी के अंतर्गत संचालित इग्नू अध्ययन केन्द्र (2778), जी.डी. बिनानी पी.जी. कॉलेज, मीरजापुर में जनवरी 2025 सत्र के नवप्रवेशित छात्रों की परिचय सभा आज प्रातः 10:30 बजे आयोजित की गई।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. अखिलेश नारायण मिश्र, समन्वयक, उ.प्र. राजर्षी मुक्त विश्वविद्यालय, और सभा की अध्यक्षता कर रही प्रो. बीना देवी सिंह, प्राचार्य, जी.डी. बिनानी पी.जी. कॉलेज, मीरजापुर ने दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया।
डॉ. अखिलेश नारायण मिश्र ने अपने संबोधन में बताया कि इग्नू की स्थापना दूरस्थ शिक्षा को बढ़ावा देने और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को सुलभ बनाने के उद्देश्य से की गई है। उन्होंने इग्नू की आधुनिक तकनीकों जैसे ई-ज्ञानकोष, ई-कंटेंट, ऑनलाइन काउंसलिंग, और टी.वी. चैनल के माध्यम से शिक्षा की सर्वसुलभता पर प्रकाश डाला। साथ ही, इग्नू के रोजगारपरक पाठ्यक्रमों और भारतीय विश्वविद्यालय संघ (एआईयू) द्वारा मान्यता प्राप्त डिग्रीब डिप्लोमा की समकक्षता पर जोर दिया। उन्होंने क्षेत्रीय केन्द्र, वाराणसी द्वारा सरकारी और गैर-सरकारी संस्थानों में छात्रों को रोजगार के अवसर प्रदान करने के प्रयासों की भी जानकारी दी।
अध्ययन केन्द्र के समन्वयक डॉ. अमित कुमार सिंह ने अतिथियों का स्वागत करते हुए केन्द्र की गतिविधियों का विवरण प्रस्तुत किया। उन्होंने प्रवेश, परामर्श कक्षाओं, असाइनमेंट, और परीक्षा फॉर्म से संबंधित जानकारी दी। साथ ही, भूगोल, संस्कृत, शिक्षाशास्त्र, और मनोविज्ञान जैसे नए विषयों में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम शुरू करने की योजना की जानकारी दी, जो संभवतः जुलाई सत्र से प्रारंभ होंगे।
प्राचार्य प्रो. बीना देवी सिंह ने छात्रों को परामर्श कक्षाओं में नियमित भागीदारी और अनुशासित जीवनशैली अपनाकर अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने की सलाह दी। कार्यक्रम का संचालन और आभार प्रदर्शन डॉ. शशिधर शुक्ला ने किया।
परिचय सभा में कॉलेज के प्राध्यापक प्रो. ओम शंकर गुप्ता, डॉ. राजेश कुमार पाण्डेय, डॉ. ध्रुवजी पाण्डेय, डॉ. ऋषभ कुमार, सौरभ चौबे, आशुतोष सिंह, समीम अहमद, वशीम अकरम अंसारी, डॉ. राममोहन अस्थाना, और इग्नू अध्ययन केन्द्र के कर्मचारी कृष्णा वर्मा, अंजनी कुमार श्रीवास्तव, ऋतुराज पाण्डेय, और सदानन्द मौर्या उपस्थित रहे।
यह परिचय सभा नवप्रवेशित छात्रों के लिए प्रेरणादायी और सूचनाप्रद रही, जिसने उन्हें इग्नू की शैक्षिक प्रणाली और अवसरों से परिचित कराया।