चिन्मया विद्यालय साउथ पार्क में श्री रामचरित मानस कंठस्थ पाठ का आयोजन
राष्ट्र संवाद संवाददाता
चिन्मय विद्यालय साउथ पार्क में श्री रामचरित मानस दोहावाचन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा पहली से लेकर दसवीं तक के 150 विद्यार्थियों ने भाग लिया। श्री रामचरित मानस के अरण्य काण्ड के दोहों का वाचन अर्थ सहित करना था। इस प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में शहर के प्रतिष्ठित विद्यालयों से शिक्षक उपस्थित हुए, जिसमें श्री वीरेन्द्रनाथ उपाध्याय, राजस्थान मैत्री संघ, हाईस्कूल से श्रीकृष्ण कुमार विज्ञान शिक्षक, विद्यालय से श्रीमती स्मृति लाल, सुश्री रूबी पात्रा उपस्थित थे। इस प्रतियोगिता में बच्चों की विलक्षण प्रतिभा की सराहना सर बी. सुरेन्द्रनाथ, तथा विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती मिक्की सिंह ने मुक्त कंठ से की। विजेताओं को पुरस्कृत किया गया, तथा इस आयोजन को सफल बनाने में विद्यालय की संगीत शिक्षिका श्रीमती मौमिता, को-आर्डिनेटर श्रीमती विनीता मिश्रा व बेबी प्रसाद का योगदान सराहनीय था।