जमशेदपुर के बिस्टुपुर स्थित गोपाल मैदान मे बंग उत्सव कोल्हान का आयोजन आगामी 19 मार्च को होने जा रहा हैं, जहाँ पुरे कोल्हान क्षेत्र के सैकड़ों बंग भाषी शामिल होकर अपने एकता को प्रदर्शित करेंगे.
इस विशाल आयोजन मे बंगाल से विख्यात गायक पौशारी बनर्जी, बादल पाल एवं शुभोजीत एंड टीम के द्वारा प्रस्तुति भी दी जाएगी, वहीँ पुरुलिया के छऊ नृत्य का भी प्रदर्शन यहाँ देखने को मिलेगा, कोल्हान प्रमंडल मे सक्रिय तमाम बंग भासी संगठन एक मंच के निचे आकर इसका आयोजन कर रहे हैं,
मुख्य रूप से बंगला संस्कृति और भाषा के उत्थान, बंगभाषियों के शिक्षा प्रणाली का उत्थान कैसे संभव हो इसको लेकर इस विशाल उत्सव का आयोजन किया जा रहा हैं, आयोजकों के अनुसार करीब पचास हजार से ज्यादा बंगभाषियों का जुटान यहाँ होने की संभावना हैं.