संजय कुमार की रिपोर्ट
समस्तीपुर :,बिहार : सिंघिया थाना क्षेत्र के कर्पूरी चौक से सिंघिया के बीच मोटरसाइकिल से एक व्यक्ति एक्सीडेंट हो गया है इसका पहचान अभी तक नहीं हो पाया है यह बेहोशी अवस्था में है इसे डीएमसीएच रेफर किया जा रहा है किन्ही व्यक्ति को अगर इसके बारे में सूचना प्राप्त हो तो इनके परिजन को सूचित करते हुए सिंघिया थाना को भी सूचित करें बाइक न0BR O7AJ5166 है.

