अमर शहीद खुदीराम बोस के जयंती के बहाने युवा बुद्धिजीवि सेवा समिति ने खींची लंबी लकीर
राष्ट्र संवाद संवाददाता
देश के अमर शहीद खुदीराम बोस के जयंती को देश भर मे मनाया गया, वहीँ जमशेदपुर मे भी आम से लेकर खास लोगों ने अमर शहीद को याद करते हुए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की, अमर शहीद खुदीराम बोस के जयंती के बहाने युवा बुद्धिजीवि सेवा समिति ने खींची लंबी लकीर
शहर के युवा बुद्धिजीवि सेवा समिति ने इस मौके पर विशाल मोटरसाईकल रैली का आयोजन किया, बागुनहातू फूटबाल मैदान से यह रैली निकाली गई, जो भुइयाँडीह दुर्गा पूजा मैदान पहुंची
जहाँ बंग बंधु संस्था के सैकड़ों सदस्य शहर भर से इस रैली मे शामिल हुए और रैली सीधे मानगो स्थित खुदीराम बोस के प्रतिमा स्थल पर पहँची, जहाँ सभी ने शहीद के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की, इस दौरान समिति के अध्यक्ष तरुण डे ने बताया की खुदीराम बोस देश के वैसे शहीद थे जिन्होने बाल आयु मे ही देश के लिए अपनी शहीदी दे दी थी, वैसे महान बलिदानी से आज हम युवाओं को प्रेरणा लेने की आवश्यकता है राष्ट्र संवाद ने जब अध्यक्ष तरुण दे से पूछा की संकल्प यात्रा के बहाने पूर्वी विधानसभा की तैयारी है तो उन्होंने कहा कि इसकी बात हम बाद में करेंगे आज पहले हम श्रद्धांजलि देते हैं इस पर बाद में बात करेंगे इंतजार करें
संकल्प यात्रा को सफल बनाने में अध्यक्ष तरुण डे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के मामा चारु चंद किस्कू सचिव अनुभव सिन्हा उपाध्यक्ष सुभाष प्रमाणिक, अनुपम सिंह सुरेंद्र मास्टर शशि राणा प्रहलाद लोहार अभिषेक सूरज प्रमाणिक गम हरेंद्र सिंह प्रभंकर दीपू देवाशीष संजय डे के साथ अन्य ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई