विभागीय निर्देशानुसार आज दिनांक 19 नवम्बर 2022 को कुंडहित प्रखंड मुख्यालय में “विश्व शौचालय दिवस” 2022 के उपलक्ष्य में “स्वच्छता दौड़/ रैली” कुंडहित, बनकटी एबं नगरी पंचायत के जल साहिया के द्वारा किया गया। जिसमें शौचालय का उपयोग एबं स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने हेतु विभिन्न प्रकार का नारा देते हुए पूरा कुंडहित बाजार में स्वच्छता दौड़ एबं रैली किया गया। कार्यक्रम में कुंडहित पंचायत से जल साहिया बेबी रानी नायक, टुम्पा पॉल, सरला मुर्मू, रेखा किस्कु, बनकटी पंचायत से रिंकू फौजदार, माधवी बागति, सालेहा बीबी, अजंती सोरेन, प्रेमलता टुडू, नगरी पंचायत से सोभा मंडल, मल्लिका मंडल मुखिया कुंडहित बिमला हांसदा, प्रखंड समन्वयक SBM मो0 रफ़ीक हुसैन एबं प्रखंड समन्वयक ISA आशीष गोप आदि मौजूद रहे। साथ ही खाजूरी पंचायत मुख्यालय में पंचायत के जल सहिया रत्ना रानी सिंह, दीपू मंडल, मौसूमी रजक, गायपाथर पंचायत मुख्यालय में रुम्पा घोष, मनीषा सिंह, इंदिरा राणा, मनोवारा बीबी, मामपी राणा,दयामयी पातर, सकोदि हेम्ब्रम आदि के द्वारा स्वच्छता दौड़ एबं रैली किया गया। अभी ओर भी पंचायत में कार्यक्रम चल हो रहा है। BC Kdt.