जिला क्रीड़ा पदाधिकारी श्री संतोष कुमार की अध्यक्षता में कार्यालय प्रकोष्ठ में राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर जिला स्तर पर स्पोर्ट्स क्विज प्रतियोगिता एवं अन्य कार्यक्रमों के आयोजन हेतु आहूत बैठक संपन्न
दिनांक 09 जनवरी को जिला स्तर पर स्पोर्ट्स क्विज प्रतियोगिता का तथा दिनांक 12 जनवरी को प्रभात फेरी का होगा आयोजन
जिला क्रीड़ा पदाधिकारी ने जिले के युवाओं से राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर प्रतियोगिता एवं प्रभात फेरी कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने हेतु किया अपील
आज दिनांक 05.01.2023 को जिला क्रीड़ा पदाधिकारी के कार्यालय प्रकोष्ठ में जिला क्रीड़ा पदाधिकारी श्री संतोष कुमार की अध्यक्षता में स्वामी विवेकानंद जी की जयंती, राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर जिला स्तर पर स्पोर्ट्स क्विज प्रतियोगिता, प्रभात फेरी एवं अन्य कार्यक्रमों के आयोजन हेतु नेहरू युवा केंद्र के पदाधिकारी, जिला ओलंपिक संघ सहित जिले के खेल प्रेमी के साथ आहूत बैठक में दिनांक 6 जनवरी से 12 जनवरी तक आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों के सफल आयोजन को लेकर विमर्श किया गया।
जिला क्रीड़ा पदाधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर जामताड़ा जिला में दिनांक 9 जनवरी को 15 से 29 आयु वर्ग के युवा जिला स्तर पर स्पोर्ट्स क्विज प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं। इसमें जिला से प्रथम 2 स्थान पर आने वाले युवाओं को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा। जिसका आयोजन झारखंड खेल प्राधिकरण द्वारा कराया जायेगा। जिसमे प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आने वाले प्रतिभागियों को क्रमशः 11000 रुपए , 7500 रुपए एवं 5000 रुपए का नगद पुरस्कार, स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर मुख्य समारोह में सम्मानित किया जाएगा।
वहीं जिला क्रीड़ा पदाधिकारी ने बताया कि इसके अतिरिक्त दिनांक 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर प्रभातफेरी का भी आयोजन किया जायेगा। जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना, नेहरू युवा केंद्र संगठन, एनसीसी, स्काउट एवं गाइड, आवासीय तथा डे बोर्डिंग प्रशिक्षण केंद्रों के युवा खिलाड़ी शामिल होंगे। प्रभात फेरी में प्रतिभागी युवा स्वामी विवेकानंद के कथन/आदर्श वाक्य लिखा हुआ प्ले कार्ड लेकर जायेंगे। कार्यक्रम के अंतिम पड़ाव पर यह सभा में बदल जायेगा जहां स्वामी विवेकानंद के प्रतिमा/तैलचित्र पर माल्यार्पण/पुष्पांजलि अर्पित किया जायेगा। इस हेतु जिला क्रीड़ा पदाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारी सहित खेल प्रेमियों से कार्यक्रम को वृहत स्तर पर सफल बनाने हेतु अपील किया साथ ही उन्होंने जिले के युवाओं से भी राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर अपनी भागीदारी को सुनिश्चित करने का अपील किया।
इस मौके कर बैठक के दौरान सभी संबंधित उपस्थित थे।