जमशेदपुर में गुड फ्राइडे के अवसर पर सभी गिरजाघरों में विशेष प्रार्थना का आयोजन, श्रद्धालुओं ने किया प्रभु यीशु के बलिदान को स्मरण
राष्ट्र संवाद संवाददाता
ईसाई समुदाय के सबसे पवित्र दिनों में से एक गुड फ्राइडे के अवसर पर जमशेदपुर के सभी गिरजाघरों में श्रद्धा और आस्था के साथ विशेष प्रार्थना सभाओं का आयोजन किया गया। इस दिन प्रभु यीशु मसीह को मानवता के कल्याण के लिए क्रूस पर चढ़ाया गया था, और इसी बलिदान की स्मृति में यह दिन मनाया जाता है।
सुबह से ही शहर के प्रमुख गिरजाघरों जैसे सेंट जोसेफ कैथेड्रल (गोलमुरी), सेंट जॉर्ज चर्च (बिस्टुपुर), बर्थल चैपल, और ग्रेस चर्च में विशेष प्रार्थना सभाएं, भक्ति गीतों का आयोजन और धर्मोपदेश का कार्यक्रम हुआ। इन सभाओं में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया और प्रभु यीशु के क्रूस मार्ग (Way of the Cross) को स्मरण किया गया।
क्रूस यात्रा का आयोजन: कई गिरजाघरों में पारंपरिक क्रूस यात्रा (Stations of the Cross) का आयोजन हुआ, जिसमें श्रद्धालु प्रभु यीशु के अंतिम सफर के 14 पड़ावों को प्रतीकात्मक रूप से अनुभव करते हैं। श्रद्धालु हाथ में मोमबत्तियां लेकर प्रार्थनाओं में लीन दिखाई दिए।
पादरियों का संदेश: गिरजाघरों में उपस्थित पादरियों ने गुड फ्राइडे के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह दिन प्रेम, क्षमा और बलिदान का प्रतीक है। उन्होंने लोगों से आपसी भाईचारे, शांति और सेवा के मार्ग पर चलने का आह्वान किया।