चंदन शर्मा की रिपोर्ट
भगवानपुर ,बेगूसराय: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भगवानपुर में मंगलवार को परिवार नियोजन दिवस के अवसर पर प्रधान मंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहद एक गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य जांच के लिए शिविर का आयोजन प्राथमिक स्वाथ्य केंद्र काउंसलर ( स्वास्थ्य स्लाहकार) नियति मिश्रा के नेतृत्व में किया गया ।इस संबंध में जानकारी देते हुए नियति मिश्रा ने बताया कि शिविर में गर्वती महिलाओं के बीपी ,हेमोग्लोबिन, एच बी ,एचसी, वजन आदि चीजों का जांच किया गया। तथा दबा का भी वितरण किया गया।साथ ही साथ डॉक्टर विभा राज द्वारा स्वास्थ्य संबंधी सलाह दी गई कि खान पान क्या करें और किस किस दबा का कब प्रयोग करें।इस शिविर में ए एन एम रानी कुमारी,चांदनी कुमारी,रंजू कुमारी,ए एन डी, फिरोज आलम,आदि उपस्थित थे।