चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
बेगूसराय : बिहार दिवस-2022 के अवसर पर 22 मार्च, 2022 को जिला प्रशासन, बेगूसराय द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन निर्धारित है।
जिला पदाधिकारी के मार्गदर्शन में इस मौके पर जिलास्तर, अनुमंडल एवं प्रखंड स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इस
कड़ी में जिला स्तर पर दिनांक 22 मार्च, 2022 को प्रातः 6.30 बजे पूर्वाहन में पुलिस लाईन से नगर निगम चौक होते हुए गांधी स्टेडियम,बेगूसराय तक प्रभात फेरी एवं रन फॉर बिहार का आयोजन किया जाएगा, जिसमें विभिन्न विद्यालयों के छात्र/छात्राएं एवं मुख्यालय स्थित सभी विभागों के पदाधिकारीगण//कर्मचारीगण आदि भाग लेंगे। समारोह का उद्घाटन कार्यक्रम गांधी स्टेडियम, बेगूसराय में, जिला प्रशासन एकादश
तथा नागरिक एकादश के बीच क्रिकेट प्रतियोगिता पुलिस लाईन, बेगूसराय में तथा शाम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन गांधी स्टेडियम बेगूसराय में किया जाएगा। इस अवसर पर सदर अस्पताल, बेगूसराय में रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया। बिहार दिवस पर इस वर्ष आयोजित सभा कार्यक्रमों का थीम जल जीवन हरियाली अभियान है।
जिला पदाधिकारी ने बिहार दिवस-2022 के अवसर पर जिलेवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विगत दो वर्षों से जिले में कोरोना संक्रमण के कारण बिहार दिवस समारोह का आयोजन अत्यंत सीमित रूप से ही किया गया था परंतु विभागीय निर्देश के आलोक में इस वर्ष इसे मनाए जाने का निर्णय लिया गया है। इसी कड़ी में जिला प्रशासन द्वारा इस वर्ष बिहार दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का
आयोजन किया जा रहा है।