राष्ट्र पिता महात्मा गांधी के 153वीं जयंती के अवसर पर आज समाहरणालय जामताड़ा परिसर में जिला जल एवं स्वच्छता समिति के तत्वाधान में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम आयोजित
साफ सफाई एवं स्वच्छता अभियान में जिले के पदाधिकारियों सहित समाहरणालय संवर्ग के कर्मियों एवं जलसहियाओं ने लिया बढ़ चढ़ कर हिस्सा
स्वच्छता एवं सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त जामताड़ा हेतु दिलाया गया शपथ
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 153वीं जयंती के अवसर पर आज समाहरणालय जामताड़ा परिसर में जिला जल एवं स्वच्छता समिति के तत्वाधान में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत साफ सफाई एवं स्वच्छता कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ वन प्रमंडल पदाधिकारी श्री बनकर अजिंक्य देवीदास, अपर समाहर्ता श्री सुरेन्द्र कुमार, निदेशक डीआरडीए श्री जावेद अनवर इदरीसी, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री अजय तिर्की, जिला खनन पदाधिकारी श्री दिलीप कुमार, पुलिस उपाधीक्षक (मु) सहित अन्य वरीय पदाधिकारियों ने किया।
इस मौके पर वरीय पदाधिकारी के द्वारा स्वच्छता अभियान के तहत झाड़ू लगाकर साफ-सफाई कर लोगों को जागरूक किया तथा स्वच्छता का संदेश दिया। वहीं सिंगल यूज प्लास्टिक प्रदूषण को रोकने के लिए अधिकारियों एवं कर्मियों को शपथ भी दिलाया गया। वहीं इस मौके पर निदेशक डीआरडीए ने कचड़ा ढोने वाले वाहन को चलाकर स्वच्छता के प्रति सकारात्मक संदेश दिया।
मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा वन प्रमंडल पदाधिकारी ने कहा कि महात्मा गांधी सदैव समग्र स्वच्छता की बात करते थे। उन्होंने कहा था कि स्वच्छता में देवत्व का निवास होता है।
वहीं निदेशक डीआरडीए ने कहा कि स्वच्छता एक अच्छी आदत है, जिसे स्वस्थ रहने के लिए अपनाना चाहिए। हर व्यक्ति को इसका अनुकरण करना चाहिए। इसकी शुरुआत घरों से करनी चाहिए। उन्होंने जिले के प्रत्येक नागरिकों को स्वच्छ एवं स्वस्थ जामताड़ा बनाने का संकल्प लेने के लिए अपील किया। कहा कि प्रतिदिन सफाई की आदत को अपनाकर ही हम गांधीजी के स्वच्छ भारत के सपने को पूरा कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक प्रदूषण पर नियंत्रण हेतु इसका उपयोग नहीं करने एवं इसके स्थान पर जूट एवं कपड़े की बनी थैली का उपयोग के लिए अपील किया।
वहीं अपर समाहर्ता ने कहा स्वच्छ जामताड़ा स्वस्थ जामताड़ा बनाने हेतु साफ सफाई पर समुचित ध्यान देने की आवश्यकता है। सफाई कार्य निरंतर करते रहना पड़ेगा, तभी जाकर हम स्वच्छता अभियान को सफल बना सकेंगे। इसके लिए समाज के सभी वर्ग को भी जागरूक होना पड़ेगा सिर्फ सफाई कर्मचारी के बूते इस अभियान को सफल नहीं बनाया जा सकता। सभी को इसके लिए आगे आना होगा और अपनी जिम्मेवारी समझनी होगी।
इस मौके पर उपरोक्त के अलावा जिला कृषि पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता पीएचईडी श्री राहुल प्रियदर्शी, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत जामताड़ा, जिला समन्वयक एसबीएम श्री अनुज कुमार सहित समाहरणालय संवर्ग के कर्मी एवं जलसहिया आदि उपस्थित रहे।