एबीवीपी के आंदोलन पर महिला कॉलेज के छात्राओं का फीस 300 रुपया घटा
चन्दन शर्म ब्युरो मुंगेर प्रमंडल
बेगूसराय : इंटर नामांकन में छात्राओं से 850 रुपये वसूले जाने, नियम के विरुद्ध कर्मचारियों की नियुक्ति करने, कुछ छात्राओं का रजिस्ट्रेशन रुकने सहित कई मांगों को लेकर गुरुवार को महिला कॉलेज में उग्र प्रदर्शन किया गया।प्रदर्शन करते हुए प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सोनू सरकार व अभीगत कुमार ने प्राचार्य पर यह आरोप लगाया कि नामांकन के नाम पर छात्राओं का दोहन हम किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे l कॉलेज के विकास के नाम पर किसी भी प्रकार का अत्याचार का हम खुले शब्दों में विरोध करते हैं l हमारी मांगों पर नामांकन फीस 850 से घटाकर 550 किया गया है l नगर मंत्री पुरुषोत्तम कुमार एवं कॉलेज अध्यक्ष आदित्य राज ने कहा कि नियम के विरुद्ध प्राचार्य के द्वारा समाज तथा छात्र विरोधी तत्व को कर्मियों के रूप मे रखा गया है। प्राचार्य के द्वारा यदि इस प्रकार के लोगों को कालेज में जगह दी जाती है तो हम अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे l हम यह मांग करते हैं कि शीघ्र ही ऐसे कर्मी को हटाए नहीं तो परिषद ऐसे कार्य के खिलाफ विश्विद्यालय तक आंदोलन करेगी।छात्र नेता निशांत झा , कुमार अमन एवं हर्ष कुमार ने कहा कि छात्राओं के हितों के लिए संघर्ष करने वाले मे ABVP अकेली संगठन है, अन्य संगठनों को छात्राओं के हितों से कोई मतलब नहीं है l वे कॉलेज प्रशासन के सांठगांठ से कॉलेज में धौंस ज़माने का प्रयास कर रहे हैं जिसका जवाब हम दे रहे हैं l
छात्र नेता आकाश गौतम एवं ज्ञान दीप कुमार ने कहा कि छात्राओं को वो सभी सुविधा मिलनी चाहिए जिसके लिए उनसे फीस ली जा रही है l मौके पर विनीत मिश्रा , विवेक ,राहुल ,वीरू,काजल ,रानी,आयुष, विक्रम ,आरती ,प्रीति सहित अन्य मौजूद थे।