उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा०प्र०से०) के निर्देश पर आज नारायणपुर प्रखंड के सभी पंचायतों में एक साथ वरीय पदाधिकारियों सहित जिला स्तरीय पदाधिकारी द्वार केंद्र एवं राज्य प्रायोजित योजनाओं का किया गया निरीक्षण
नारायणपुर प्रखंड के सभी 25 पंचायतों में पूर्वाह्न 10 बजे से योजनाओं का शुरू हुआ निरीक्षण
विद्यालयों, आंगनवाड़ी केंद्रों, स्वास्थ्य केंद्रों, पंचायतों के निरीक्षण के साथ लाभुकों से मिलकर योजनाओं का अधिकारियों ने किया निरीक्षण एवं अनुश्रवण
निरिक्षी पदाधिकारी द्वारा योजनाओं का नियमानुसार संचालन एवं गुणवत्ता से संबंधित प्रतिवेदन के साथ-साथ संभावित सुधार के संबंध में अपना मंतव्य उपायुक्त कार्यालय में किया जा रहा हैं उपस्थापित
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा०प्र०से०) के निर्देश पर आज दिनांक 28.11.2022 को नारायणपुर प्रखंड के सभी 25 पंचायतों में एक साथ जिला स्तरीय पदाधिकारी द्वारा केन्द्र एवं राज्य प्रायोजित विभिन्न प्रकार की क्रियान्वित योजनाओं का एक साथ निरीक्षण एवं अनुश्रवन किया गया।
जिले में संचालित विभिन्न प्रकार की विकास योजनाओं के संचालन / गुणवत्ता की सही एवं फर्स्ट हैंड इन्फोर्मेशन प्राप्त करने के लिए सभी पंचायतों में पृथक रूप से जिला स्तरीय पदाधिकारियों के द्वारा परिभ्रमण कर संचालित योजनाओं का नियमानुसार संचालन एवं गुणवत्ता से संबंधित प्रतिवेदन के साथ-साथ संभावित सुधार के संबंध में अपना मंतव्य उपायुक्त कार्यालय में उपस्थापित किया जा रहा हैं।
इस दौरान सभी निरीक्षी पदाधिकारी अपने संबंधित पंचायत अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों, आंगनवाड़ी केंद्रों, स्वास्थ्य केंद्रों, पीडीएस दुकानों, जल मीनारों सहित विभिन्न योजनाओं के लाभुकों के घर जाकर उनसे जानकारी ली एवं उसका भौतिक सत्यापन किया। वहीं विद्यालय के निरीक्षण के दौरान छात्रों एवं शिक्षकों की उपस्थिति, साफ सफाई, शुद्ध पेयजल, शौचालय, विद्युतीकरण, हैंडवाश यूनिट, अलग से किचन शेड, गैस सिलेंडर, मध्याह्न भोजन का संचालन साप्ताहिक मेनू के अनुसार, बेंच डेस्क की उपलब्धता, विद्यालय में पठन पाठन एवं मूल्यांकन, खेल कूद हेतु मैदान की व्यवस्था सहित अन्य बिंदुओं पर जांच किया गया गया।
वहीं आंगनबाड़ी केंद्रों में कुल नामांकित बच्चों की संख्या, अंतिम टीएचआर देने की तिथि, कुपोषित बच्चों की संख्या, टीकाकरण की स्थिति, धात्री माताओं की संख्या एवं उनका टीकाकरण, स्टॉक पंजी आदि बिंदुओं पर निरीक्षण किया गया।
वहीं पीडीएस दुकानों में सूचना पट्ट, स्टॉक की स्थिति, वितरण पंजी, अनाज वितरण की स्थिति, कार्डधारी की संख्या आदि की समीक्षा के साथ लाभुकों के साथ संवाद कर राशन से संबंधित जानकारी ली गई।
वहीं मनरेगा योजना के जांच के क्रम में लाभुकों से मिलकर एवं योजना स्थल पर जाकर समीक्षा की गई। जिसमे योजना स्वीकृत की तिथि, कुल प्राक्कलित राशि, योजना की भौतिक स्थिति, योजना की उपयोगिता, सूचना पट्ट, कार्य स्थल पर मजदूरों की संख्या, 7 रजिस्टर की अद्यतन स्थिति सहित स्थल पंजी आदि की जांच की गई एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर आवास योजना का भी इस दौरान स्थलीय निरीक्षण किया गया जिसमें अधिकारी द्वारा संबंधित पंचायतों में लाभुकों के घर जाकर उनकी आईडी, स्वीकृत वर्ष, आवास की भौतिक स्थिति, जियो टैगिंग की स्थिति, कितने किस्त का भुगतान हुआ आदि अन्य जानकारी ली गई।
*सभी पंचायतों में हुआ जांच*
नारायणपुर प्रखण्ड के सभी पंचायतों में पंचायतवार पदाधिकारियों के द्वारा जांच किया गया। जिसमें नारायणपुर पंचायत में उप विकास आयुक्त श्री अनिलसन लकड़ा, पोस्ता पंचायत में परियोजना निदेशक आईटीडीए श्री अभिषेक श्रीवास्तव, दिघारी में अपर समाहर्ता श्री सुरेन्द्र कुमार, नवाडीह पंचायत में निदेशक डीआरडीए श्री जावेद अनवर इदरीसी, बुधुडिह में जिला परिवहन पदाधिकारी श्री अजय तिर्की, टोपाटांड में अनुमंडल पदाधिकारी श्री संजय पांडेय, डाभाकेंद्र में कार्यपालक दंडाधिकारी श्री प्रधान मांझी, पबिया पंचायत में कार्यपालक दंडाधिकारी सुश्री आकांक्षा कुमारी, बंदरचुआं में जिला कल्याण पदाधिकारी, बुटबेरिया पंचायत में जिला योजना पदाधिकारी श्री पंकज कुमार तिवारी, शहरपुर पंचायत में जिला क्रीड़ा पदाधिकारी श्री संतोष कुमार, चंपापुर में श्री सोनाराम बेसरा परिक्ष्यमान उपसमाहर्ता, कोरिडीह – जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ विद्यासागर, चंदाडीह लखनपुर में जिला कृषि पदाधिकारी जामताड़ा, सबनपुर में जिला गव्य विकास पदाधिकारी, बोरवा में भूमि संरक्षण पदाधिकारी, देवलबाड़ी में कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई प्रमंडल, कुरता में जिला सहकारिता पदाधिकारी, नयाडीह में श्री अविश्वर मुर्मू, परिक्ष्यमान उप समाहर्ता, झिलुवा में श्री अनिल रविदास, परिक्ष्यमान उप समाहर्ता, रूपड़ीह में श्री अमर कुमार परिक्ष्यमान उपसमाहर्ता, मदनाडीह में कार्यपालक अभियंता, पथ प्रमंडल, मंझलाडीह में कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल, नारोडीह में कार्यपालक अभियंता सिंचाई प्रमंडल जामताड़ा 2 एवं
बांकुडीह पंचायत में कार्यपालक अभियंता पीएचईडी जामताड़ा के द्वारा निरीक्षण किया गया।