उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) के पहल एवं निर्देश पर अब जिले के विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राएं महीने में एक दिन एल्डर्स क्लब में बुजुर्गों के सान्निध्य में सीखेंगे ज्ञानवर्धक बातें
जिले के सभी एल्डर्स क्लबों में आज बच्चों ने खेल- कूद, मनोरंजन एवं प्रेरक प्रसंगों के जरिए बुजुर्गों संग बिताए पल
प्रत्येक महीने के एक दिन सभी एल्डर्स क्लबों में बच्चे बुजुर्गों के साथ क्वालिटी समय बिताएंगे; शैक्षणिक विकास के साथ उनमें मानसिक विकास, नैतिक शिक्षा की समझ, बड़े बुजुर्गों का महत्व एवं उनके प्रति सम्मान का भाव बढ़ेगा- उपायुक्त
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) के पहल एवं निर्देश पर आज दिनांक 25.11.2022 को जामताड़ा जिला अंतर्गत सभी प्रखंडों में संचालित एल्डर्स क्लबो में संबंधित प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय के छात्र छात्राओं ने बुजुर्गों के साथ एल्डर्स क्लब में अपना क्वालिटी समय को व्यतीत किया।
*बच्चे बुजुर्गों के सान्निध्य में रहकर सीखेंगे ज्ञानवर्धक बातें; होगा नैतिक गुणों का विकास – उपायुक्त*
इसके पीछे का उद्देश्य बताते हुए उपायुक्त श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा०प्र०से०) ने कहा कि हमारे नौनिहाल जो अभी प्राथमिक स्तर पर शिक्षा ले रहे हैं उनके बीच शैक्षणिक विकास के साथ उनमें मानसिक विकास, नैतिक शिक्षा की समझ, बड़े बुजुर्गों का महत्व एवं उनके प्रति सम्मान भाव को प्रकट करने हेतु इस गतिविधि के संचालन हेतु सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं एल्डर्स क्लब कमिटी को निर्देश दिए गए हैं। आज के भागदौड़ वाले समय में माता पिता अपने बच्चों को उतना समय नहीं दे पाते हैं साथ ही एकल परिवार के प्रचलन के इस दौर में बच्चों में अक्सर बड़े बुजुर्गों के प्रति उपेक्षा देखी जाती है वे उनके साथ बैठना एवं घुलना मिलना नहीं चाहते हैं। वहीं सोशल मीडिया एवं डिजिटल तकनीक मोबाइल फोन के कारण भी बच्चे पढ़ाई के अतिरिक्त अपना समय कई तरह के ऑनलाइन गेम आदि गतिविधियों में अपना समय व्यतीत करते हैं। इस पहल के माध्यम से बच्चों को बुजुर्गों के साथ बैठने, उनसे बातें करने उनके साथ खेलने कूदने, मनोरंजन करने के साथ ही नैतिक शिक्षा को बढ़ावा मिलेगी, जिससे बच्चों में अच्छे गुणों के साथ उनका बेहतर मानसिक विकास होगा। जिससे वो अपनी पढ़ाई को और बेहतर कर सकेंगे।
*बच्चों ने एल्डर्स क्लब में समय बिताकर जताई प्रसन्नता*
वहीं आज एल्डर्स क्लब में सरस्वती विद्या मंदिर, मध्य विद्यालय झुमका देवी सहित विभिन्न विद्यालयों से आए छात्र छात्राओं ने बताया कि यहां आकर बहुत अच्छा लग रहा है। वहां पर मनोरंजन हेतु इंडोर एवं आउटडोर खेल सामग्री के अलावा टेलीविजन, कहानियों का किताब आदि कई सारी चीज़ें हैं। वहीं कई छात्राओं ने बताया कि यहां आकर बूढ़े बुजुर्ग व्यक्ति को खेलते हुए देख रहे हैं। वे लूडो, कैरम, शतरंज जैसे खेल यहां पर खेल रहे हैं हम भी उनके साथ आज कैरम खेले।
*बुजुर्गों ने बच्चों को दी शिक्षा कहा – अपने माता पिता, शिक्षकों एवं बड़े बुजुर्गों की आज्ञा मानें, मन लगाकर करें पढ़ाई*
वहीं एल्डर्स क्लबों में बुजुर्गों ने वहां आए छात्र छात्राओं को काफी ज्ञानवर्धक बातें बताई। कविताओं एवं प्रेरक प्रसंगों से बच्चों को अभिप्रेरित किया। बच्चों को मन लगाकर पढ़ने, अपने माता पिता दादा दादी सहित अपने उम्र से बड़े लोगों का सम्मान करने, प्रतिदिन सुबह उठकर अपने माता पिता एवं बुजुर्गों का चरण स्पर्श कर उनका आशीर्वाद लेने, उनकी आज्ञा मानने, सच बोलने, सड़क पर कैसे चलना चाहिए, कक्षा में अपने शिक्षकों की आज्ञा मानने, आपस में मिलजुलकर रहने झगड़ा नहीं करने सहित बहुत सारी चीजों को बताया, जिसे बच्चों ने ध्यानपूर्वक सुना। वहीं बुजुर्गों के द्वारा सुनाए कई चुटकुलों से बच्चे हंसते हंसते लोट पोट हुए।
इस दौरान बुजुर्गों ने अपने जीवन के कई कहानियों से बच्चों को अवगत कराया। जब वे छोटे थे तो बहुत शरारत करते थे। खेलते थे नाचते गाते झूमते थे। इस दौरान बच्चों ने बहुत ही तन्मयता से उनकी बातों को सुना।
*पुस्तकालय से युवा गढ़ रहे अपना स्वर्णिम भविष्य*
ध्यातव्य हो कि जिले के उपायुक्त श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा०प्र०से०) ने सबसे पहले जिले के युवाओं आर्थिक रूप से कमजोर छात्र छात्राओं के लिए जिले के सभी 118 पंचायतों में सामुदायिक पुस्तकालय का संचालन स्वयं अपनी देखरेख में करवा रहे हैं, जहां बच्चे निःशुल्क अपने सिलेबस की पढ़ाई के साथ साथ विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और कई बच्चों ने इसमें पढ़कर सफलता को भी प्राप्त किया।
*एल्डर्स क्लब बुजुर्गों के जीवन में नई ऊर्जा के संचार का बना वाहक*
वहीं उपायुक्त द्वारा उक्त पहल के उपरांत जिले में एकाकी जीवन व्यतीत करने वाले बुजुर्गों के लिए शानदार पहल करते हुए जिले के सभी 6 प्रखंडों यथा जामताड़ा, नारायणपुर, करमाटांड़, फतेहपुर, नाला एवं कुंडहित में एल्डर्स क्लब की स्थापना करवाकर उन्हें उपहार स्वरूप प्रदान किया। जिसमें बुजुर्गों के लिए पुस्तकें, कैरम बोर्ड, टीवी इत्यादि मनोरंजन के कई साधन उपलब्ध कराए गए हैं। वहीं बुजुर्गों को टहलने के लिए एक पार्क भी बनाया जा रहा है। जहां पर हल्के व्यायाम, योग आदि करने की व्यवस्था की गई है साथ ही साप्ताहिक स्वास्थ्य जांच हेतु कैंप भी लगाए जा रहे हैं।
*बुजुर्गों में अकेलापन को कम कर रहा है एल्डर्स क्लब*
वहीं इस संबंध में उपायुक्त ने कहा कि उम्र के एक पड़ाव में जाने के बाद बुजुर्ग व्यक्ति सामान्य स्थिति में नहीं होते हैं वे अपने घरों में अकेला महसूस करते हैं, क्योंकि अक्सर उनके बच्चे घर के बाहर होते है, पुत्र – पुत्रवधु पढ़ने या नौकरी के सिलसिले में बाहर रहते हैं। जिससे बुजुर्ग अकेलापन महसूस करने लगते हैं। ऐसे में यह एक बेहतर माध्यम है यहां पर उस परिस्थिति के लोग बैठ कर आपस में भावनाओं एवं विचारों का आदान प्रदान कर अच्छा महसूस कर रहे हैं।