टीम पीएसएफ के वाइस चेयरमैन स्वर्गीय खेम प्रकाश के जन्मदिन पर टीम पीएसएफ ने रक्तदान एवं जरुरतमंदों को भोजन करा किया समर्पित
राष्ट्र संवाद संवाददाता
टीम पीएसएफ के वाइस चेयरमैन रहे स्वर्गीय खेम प्रकाश के जयंती को समर्पित उत्तम ने किया 69 बां एसडीपी रक्तदान के जरिए अपना 89 बां रक्तदान को पुरा किया.
टीम पीएसएफ का पुरा हुआ 1305 बां एसडीपी रक्तदान. रक्तदान करने के पश्चात उत्तम कुमार गोराई को प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. आज टीम पीएसएफ ने स्वर्गीय खेम प्रकाश के नाम एक तरफ रक्तदान,
दुसरे तरफ़ अंत्योदया भवन एवं बगल के स्लम एरिया में वहां रह रहे 100 जरुरतमंदों के बीच भोजन भी प्रदान किया गया. उपस्थित रहे डॉक्टर लव बहादुर सिंह, डॉक्टर निर्जला झा, चन्दन कुमार, रवि शंकर पात्रों, टीम पीएसएफ के निर्देशक अरिजीत सरकार, रवि शंकर, शुभेंदु मुखर्जी.