अखिल भारतीय संस्था संस्कार के तत्वावधान में महालया के पावन अवसर पर “जय जय भैरवी” माँ दुर्गा भजन संध्या का सफलता पूर्वक संपन्न
कला एवं रंगमंच को समर्पित अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती जमशेदपुर महानगर इकाई के तत्वावधान में महालया के पावन अवसर पर आज दिनांक 02 अक्टूबर `24 परमहंस लक्षमीनाथ गोस्वामी मंदिर परिसर, बिष्टुपुर में “जय जय भैरवी” माँ दुर्गा भजन संध्या का आयोजन सफलता पूर्वक संपन्न हुआ |
आगमनी संध्या कीर्तन हमारी परम्परा भी है और संस्कार भी। अजेय शिवा- शक्ति के आह्वान हेतु हम सभी उत्साह पूर्वक तत्पर रहते हैं, स्तुति हमारी समर्पित अभिव्यक्ति है
एवं माँ की कृपा हमारे लिए प्रसाद। संस्था के प्रत्येक सदस्य ने आमन्त्रित समागत अतिथियों के सानिध्य में स्वर से स्वर मिलाकर नवधा शक्ति के प्रति अपना नमन निवेदित करते हुए माँ का आग्रहपूर्वक आह्वान किया|
आदरणीय संयोजक श्री पंकज झा ने कलाकारों की भावपूर्ण प्रस्तुति से माँ के आगमन से हम सबके ह्रदय को आहलादित कर प्रकृति (कास के फूलों से सजी) फसल, और मानव जीवन में स्फूर्ति का संचार करने का सफल प्रयास किया|
अतिथि संरक्षक (परमहंस लक्ष्मीनाथ गोस्वामी मन्दिर) श्री संतोष कुमार ठाकुर जी अध्यक्ष डॉ. रागिनी भूषण, संरक्षक श्री कन्हैयालाल अग्रवाल, संरक्षक डॉ. जुही समार्पिता, प्रांतीय नाट्य विधा सह प्रमुख श्रीमती अनिता सिंह, श्रीमती शकुंतला पाठक ने दीप प्रज्ज्वलन कर भजन संध्या का श्रद्धा पूर्वक आरम्भ किया |
कार्यक्रम का संचालन संगीत विधा प्रमुख श्री पंकज झा ने किया|
जिन कलाकारों ने भजन की प्रस्तुति दी उनके नाम क्रमश:- श्री राजेंद्र साह ‘राज, सुश्री अजेता श्री, श्री नीलाम्बर चौधरी, तबले पर संगत श्री जीतेश जी, श्री पंकज झा, श्री संतोष कुमार, श्री शंकर नाथ झा रहे ।
स्वागत वक्तव्य डॉ. रागिनी भूषण एवं धन्यवाद श्रीमती अरुणा भूषण ने दिया।