जमशेदपुर में बेलगाम अपराधियों ने रविवार को करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष विनय सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी
पुलिस से पहले कर चुके थे पीछा करने की शिकायत
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर:लौहनगरी जमशेदपुर में बेलगाम अपराधियों ने रविवार को करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष विनय सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी है. घटना के बाद शहर में सनसनी फैल गई है. इधर विनय सिंह की हत्या के बाद उनके समर्थकों एवं करणी सेना के लोगों ने नेशनल हाईवे संख्या 33 को डिमना चौक के समीप जाम कर दिया. करीब 2 घंटे बाद देर रात लगभग 1:00 के आसपास ग्रामीण एसपी मौके पर पहुंचे और सड़क जाम कर रहे लोगों से पुलिस- प्रशासन को सहयोग करने की अपील की और भरोसा दिलाया कि जल्द ही अपराधी सलाखों के पीछे होंगे उसके बाद लोगों ने सड़क जाम हटा दिया मालूम हो कि करणी सेवा के प्रदेश अध्यक्ष विनय सिंह का बॉडी एमजीएम थाना अंतर्गत बालीगुमा स्थित पंजाब ढाबा के समीप से बरामद किया गया ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने बताया कि हत्या हुई है पुलिस हर मामले की जांच कर रही है करीब 4 घंटे तक नेशनल हाईवे जाम था पुलिस के उचित आश्वासन मिलने के बाद जाम को हटाया गया चर्चाओं पर गौर करें तो पूर्व में पीछा करने की शिकायत पुलिस से कर चुके थे