13 जुलाई को समुदाय संचालित प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन को लेकर कुंडहित जेएसएलपीएस कार्यालय में हुई बैठक, तैयारियों को लेकर हुई चर्चा
कुंडहित( जामताड़ा ):शनिवार को कुंडहित मुख्यालय स्थित झारखंड राज्य लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी कार्यालय में बीपीएम विशेश्वर माझी की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया ।बैठक में आगामी 13 जुलाई को गडजुड़ी आजीविका महिला संकुल संगठन के तत्वाधान में समुदाय संचालित प्रशिक्षण केंद्र उद्घाटन के तैयारियों के बारे में चर्चा की गई। आपको बताते चलें कि समुदाय संचालित प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन रविंद्र नाथ महतो विधानसभा अध्यक्ष झारखंड सरकार सह विधायक नाला विधानसभा क्षेत्र के कर कमलों द्वारा होना है इसी उद्घाटन कार्यक्रम को लेकर आज शनिवार को जेएसएलपीएस कार्यालय में एक बैठक का आयोजन किया गया मौके पर बीपीएम विशेश्वर मांझी के अलावे बीपीओ एफआई सूर्य देव कुमार बीपीओ ईपी शशि राज लाल, एडमिन सौरभ भारत ,डीईओ नदिया नंद मंडल आदि मौजूद थे।