जमशेदपुर बिष्टुपुर राम मंदिर में शहर के विभिन्न संगठनों से जुड़े युवाओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि 31 जनवरी को कांग्रेस के प्रदेश महासचिव छात्र नेता अजय सिंह के जन्म दिवस को युवा शक्ति दिवस के रूप में मनाया जाएगा | इस अवसर पर आदित्यपुर एस टाइप से बिष्टुपुर राम मंदिर तक एक जुलूस निकलेगा ,
राम मंदिर हॉल में एक कार्यक्रम होगा इसमें शहर के विभिन्न संगठनों के लोग हिस्सा लेंगे कार्यक्रम में पूर्व डीएसपी कमल किशोर वह टाटा स्टील के कॉर्पोरेट चीफ प्रभात शर्मा को सम्मानित किया जाएगा | उक्त दोनों पिता ने अपने बच्चों को बेहतर परवरिश की बदौलत उनके बेटे आइएएस बनाकर देश सेवा कर रहे हैं ||
प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुर्शीद आलम , दीपक महतो , कुंदन राय , आरिफ , विशाल सिंह , युवराज सिंह , आफताब आलम , विधान महतो राजा बावड़ी , इमरान , नवनीत झा ,विकी बनरा , वसीम , अख्तर समेत कई अन्य युवा उपस्थित थे