जमशेदपुर : आज विश्व पर्यावरण दिवस पर समाजसेवी करनदीप सिंह ने अपने जम्को आजाद बस्ती स्थित घर के बगल बागान पर बच्चों के संग मिलकर पौधारोपण किया वहीं करनदीप सिंह ने बताया की पूर्वजों के समय से ही वृक्ष हमें फल , फूल आयुर्वेद आदि में सहायक रहा है। उन्होंने अपील की है की प्रदूषण करना बंद करो जीना शुरू करो प्रदूषण रोके प्राकृतिक की रक्षा करें अपने पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए एक पेड़ अवश्य लगाएं।
कार्यक्रम में फलदार वृक्ष के साथ-साथ शो पीस के भी पेड़ हम सब ने मिलकर लगाए। और वृक्ष हमारा जीवन दाता, विश पीकर अमृत बरसता इस संदेश को हमें सामाजिक स्तर पर ले जाना है। और साथ ही पर्यावरण दिवस पर बच्चों ने पोस्ट के माध्यम से लोगों से अपील भी की है की एक पेड़ अवश्य लगाएं सेव एनवायरनमेंट।